ETV Bharat / state

अब निजी कुरियर कंपनियों को रेलवे देगी टक्कर, 24 घंटे में मिलेगा पार्सल

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:53 PM IST

Railway will start parcel service
रेलवे शुरू करेगी पार्सल सर्विस

बिलासपुर रेल मंडल अपनी कमाई बढ़ाने के लिए नई योजना शुरू करने जा रहा है. Bilaspur Railway Division इस योजना के तहत पार्सल बिजनेस में क्रांति आने वाला है. जिन स्थानों पर रेल सुविधा नहीं है. वहां से भी पार्सल लेकर उसे गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. Division railway to start courier service इस योजना के तहत अब घर बैठे लोग अपना पार्सल रेलवे में बुक कर सकते हैं और पा सकते हैं. postal department डाक विभाग के साथ मिलकर रेलवे इस योजना को क्रियान्वित करने जा रही है. कुछ दिनों में ही यह योजना धरातल पर आ जाएगी. bilaspur news update

रेलवे शुरू करेगी पार्सल सर्विस

बिलासपुर: पार्सल बुक करने से लेकर घर तक डिलीवरी करने के मामले में अब रेलवे भी कुरियर के क्षेत्र में अपना कदम रखने वाली है. Bilaspur Railway Division बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने ऐसी योजना बनाई है कि जहां रेल पहुंचती है. वहां के नागरिक और जहां रेल नहीं पहुंचती. Division railway to start courier service वहां के नागरिकों के भी पार्सल अब रेलवे के माध्यम से ले जाने और पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

रेलवे उन लोगों का भी अब सामान बुक करेगा जहां रेल नहीं जाती और उन जगह तक पहुंचाया जाएगा. जहां रेल की सुविधा नहीं है. postal department इस काम में रेलवे डाक विभाग के साथ मिलकर काम करने वाला है. निजी कंपनियों के द्वारा इस क्षेत्र में मोटी रकम कमाई होने से रेलवे भी यहां से कमाई बढ़ाने और जनता को सुविधा देने योजना तैयार कर ली है. इस योजना के अमल होने पर जहां जनता को लाभ होगा वहीं सरकारी खजाने में बढ़ोतरी होगी और इस पैसे से दोबारा जनता के विकास के लिए ही कार्य किया जाएगा. bilaspur news update

पार्सल ऑन पोस्ट से होगा फायदा: बिलासपुर डिवीजन के डीआरएम प्रवीण पांडेय ने पार्सल ऑन पोस्ट के फायदे बताते हुए कहा कि "यह योजना जल्द ही धरातल पर आने वाली है. डाक विभाग से रेलवे की बात चल रही है. इसमें रेलवे नागरिकों से उनके पार्सल लेगी. ट्रेनों के माध्यम से गंतव्य शहर तक पहुंचाएगी. इस योजना से जहां आम नागरिक और व्यापारियों को फायदा होगा. वहीं रेलवे को आर्थिक लाभ भी होगा. जिससे रेलवे लदान और पार्सल में अधिक कमाई कर सकेगी. रेलवे की कमाई से देश को फायदा होगा. रेलवे के साथ ही अन्य क्षेत्रों में विकास की गति बढ़ेगी.

डाक विभाग के भरोसे चलेगी योजना: बिलासपुर रेलवे डिविजन पार्सल ऑन पोस्ट योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना की खामी यह है कि इसे पूरी तरह से डाक विभाग के भरोसे शुरू किया जा रहा है. रेलवे केवल पार्सल लेकर गंतव्य में शहर के रेलवे पार्सल ऑफिस तक पहुंचाएगी. फिर यहां से डाक विभाग की जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी. डाक विभाग यहां से पार्सल ले जाकर उसकी छटनी करेगा और उसके मालिक तक पहुचाये जाएंगे. इस योजना की में रेलवे पूरी तरह से डाक विभाग पर निर्भर रहेगा और डाक विभाग की जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी.

यह भी पढ़ें: भूपेश पर बरसे रमन: 'क्या जिमी कांदा और लाल भाजी को भूपेश बघेल ने पेटेंट कर लिया है'

24 घंटे के अंदर पहुंचाना होगा पार्सल: रेलवे योजना को शुरू करने के साथ ही दावा कर रही है कि 24 घंटे के अंदर डाक विभाग रेलवे पार्सल ऑफिस से पार्सल लेकर उसके मालिक तक पहुंचा देगा. लेकिन इससे पहले भी पोस्ट ऑफिस सेवाओं पर यदि ध्यान दिया जाए तो पार्सल स्पीड पोस्ट से पहुंचने वाला सामान 2 दिन या 3 दिन के अंदर उसके मालिक तक पहुंचते हैं. यह योजना सफल रही तो 24 घंटे के अंदर पार्सल मालिक को मिल जाए तो इस योजना का लाभ लोग लेंगे. लेकिन पार्सल देर से मिलेगा तो लोग रेलवे पार्सल ऑफिस जाने की वजह डाक विभाग से ही अपने पार्सल भेजेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.