ETV Bharat / state

बिलासपुर: गणेश विसर्जन के दौरान हुई हत्या के चार आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 2:05 PM IST

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) ने गणेश विसर्जन के दौरान हुई हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला दो साल पुराना है. गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में आरोपियों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी थी और इसके बाद से फरार चल रहे थे. सरकंडा पुलिस (Sarkanda Police) ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bilaspur police arrested four accused of murder
हत्या के चार आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने दो साल बाद किया गिरफ्तार

बिलासपुर: शहर के छठ घाट पर दो साल पहले गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में हत्या कर फरार होने वाले आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कृष्ण दास मानिकपुर, धुम्मु सोनखरे, विशाल गोले घटना के बाद से फरार थे. जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी. विशेष टीम को फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानिए क्या है पूरा मामला ?

पीड़िता चांदनी सेलारकर राजकिशोर नगर तुलसी आवास से 16 सितंबर 2019 को मोहल्लेवासियों के साथ छठ घाट पर गणेश विसर्जन करने जा रही थी. इसी दौरान राजकिशोर नगर के पास मेन रोड पर कौशल यादव अपने एक साथी के साथ पिकअप चलाते हुए आया. आरोपी ने साइड मांगने पर महिलाओं से उलझकर विवाद करने लगा. साथ ही वहां से देख लेने की धमकी देकर चला गया. कुछ देर बाद कौशल यादव, राजा मेण्डे उर्फ ऋषभ, सोनू सोनकर उर्फ अंकित गोले, मोन्टू यादव समेत साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर छठ घाट पर पहुंचा. सभी आरोपी हाथ में लाठी-डंडा और तलवार लेकर पहुंचे थे. सभी आरोपी महिलाओं को अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारने लगे. आरोपियों ने आरती यादव, संतोष राव शिंदे और रिंकू गुप्ता उर्फ विकास के ऊपर हमला कर दिया. घटना में रिंकू गुप्ता के सिर में गंभीर चोट लगी थी. गंभीर रूप से घायल रिंकू गुप्ता उर्फ विकास की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

RAIPUR CRIME NEWS: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार

अलग-अलग स्थान बदलकर रह रहे थे सभी आरोपी

मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं चार आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे. सभी आरोपी लॉकडाउन में अलग-अलग स्थान बदलकर रह रहे थे. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से आरोपियों की जानकारी मिली. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन का प्रतिनिधि मंडल सिलगेर पहुंचने से पहले बांगापाल से लौटा वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.