ETV Bharat / state

Mental Illness And Treatment : किन कारणों से मानसिक रोगी होते हैं आक्रामक और गुस्सैल, मेंटल डिसऑर्डर का क्या है इलाज, जानिए !

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 12:09 PM IST

Mental illness And Treatment
मानसिक रोगी क्यों देते हैं हत्या जैसी वारदात को अंजाम

Mental illness And Treatment छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से एक हृदय विदारक घटना सामने आई थी. जिसमें घर के मुखिया ने अपनी पत्नी समेत बच्चों को भी मार डाला था. इस केस में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला आरोपी मानसिक बीमार है. जिसका इलाज चल रहा था. आज हम आपको बताएंगे कि क्यों मानसिक रोगियों के लिए रिश्तों की अहमियत नहीं रहती और वो गुस्से में आकर हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे देते हैं.

मानसिक रोगी इलाज के बाद जी सकते हैं बेहतर जिंदगी

बिलासपुर : जांजगीर चांपा में एक शख्स ने अपने पूरे परिवार को मार डाला. इस घटना का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी को अपनी छोटी बेटियों पर भी दया नहीं आई. लेकिन इस हत्याकांड के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि क्यों अपने जिगर के टुकड़ों को कोई शख्स इतनी बेरहमी से मौत दे सकता है. क्योंकि हत्याकांड की तस्वीरें देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि ये किसी जल्लाद का काम है ना कि बच्चों के पिता का.लेकिन जिस व्यक्ति पर हत्या के आरोप लगे वो मानसिक रुप से बीमार था.इसलिए जिस समय उसने अपने पूरे परिवार को खत्म करने की ठानी तो ना तो उसे बच्चों का स्नेह याद रहा और ना ही सुख दुख की साथी पत्नी का चेहरा.

मानसिक बीमार के बर्ताव पर रखें नजर : इस मामले में मानसिक रोगी पिता की मनोदशा कुछ ऐसी थी जैसे किसी अपराधी की होती है.उसे अपने सामने दिख रहा हर शख्स दुश्मन दिखता है.फिर चाहे वो छोटा बच्चा ही क्यों ना हो.इसलिए वो हत्या जैसे कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटते.ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जहां इलाज के दौरान मानसिक रोगी आक्रामक हो गए और किसी की जान ले ली.इसलिए परिवार के लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भले ही मानसिक रोगी का इलाज चल रहा हो,लेकिन उसकी किसी भी हरकत और व्यवहार को नजर अंदाज ना करें.थोड़ी सी भी शंका होने पर तुंरत बिना देरी डॉक्टरी सलाह जरुर लें.

हर मानसिक रोगी है अलग : जांजगीर चांपा के जिस मानसिक रोगी पिता ने अपना परिवार उजाड़ा उसका इलाज बिलासपुर के अस्पताल में चल रहा था. बावजूद इसके इलाज के दौरान ही उसने आक्रामक तरीके से अपने ही परिवार पर हमला किया और सभी की जान ले ली.लेकिन हर मानसिक रोगी का व्यवहार एक जैसा नहीं होता. कई मानसिक रोगी सड़कों पर भटकते हैं.वो भले ही किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते.लेकिन इसका मतलब ये नहीं है वो आक्रामक नहीं हो सकते. ऐसे रोगियों का इलाज संभव है. उनके व्यवहार और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर उनका इलाज किया जा सकता है. इलाज के दौरान ही ये पता चल सकता है कि कौन सी हरकत करने पर रोगी आक्रामक हो सकता है.


कौन से मानसिक रोगी होते हैं गुस्सैल ? : मानसिक रोगियों के बारे में ईटीवी भारत ने मनोचिकित्सक डॉक्टर आशुतोष तिवारी से जानकारी ली.जिसमें डॉक्टर आशुतोष ने बताया कि मानसिक रोगियों में कौन से रोगी सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं. डॉक्टर आशुतोष तिवारी के मुताबिक "ऐसे मरीज डरे हुए और आशंकित रहते हैं.मरीज को लगता है कि उसे कोई भी नुकसान पहुंचा सकता है. उनके परिचित या अनजान लोग उनके पीछे पड़े हैं. उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन पर जादू टोना किया जा रहा है.साथ ही मरीज झूठा शक करता है कि उसे कोई जान से मारना चाहता है."

बाइपोलर इफेक्टिव डिसॉर्डर से ग्रसित मरीज होते हैं आक्रामक : डॉक्टर आशुतोष के मुताबिक बहुत सी ऐसी बीमारियां होती है जब वो अपने एक्टिव फेज में रहता है.बाइपोलर इफेक्टिव डिसॉर्डर हुआ,या मेनिया का भी केस हुआ.कई बार नशे के कारण भी ऐसे जघन्य हत्याकांड के केस हो जाते हैं. तो हम किसी बीमारी को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.लेकिन कई बार ऐसी स्थितियां पैदा होती है जब मरीज अपने सोचने समझने की शक्ति खो देता है.

'' मरीजों को अनजानी आवाज भी सुनाई देती है. उसे महसूस होता है कि उसकी जान खतरे में है. उसे कोई भी, कभी भी, कहीं से मार सकता है. ऐसे मरीज अपने आप से बात भी करते हैं और बड़बड़ाते हैं. अनिंद्रा, भय, चिड़चिड़ापन ऐसे मरीजों में देखने को मिलता है.ऐसे मरीज खतरनाक हो जाते हैं और अचानक ही आक्रामक रूप ले लेते हैं.ऐसे मरीज खुद को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही जिनसे इन्हें खतरा महसूस होने लगता है. उनके लिए ये और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं.'' डॉक्टर आशुतोष तिवारी,मनोचिकित्सक

क्यों मरीज में आता है बदलाव ? : मानसिक रोगी दिमागी तौर पर अस्वस्थ होता है.लेकिन इस दौरान उसका दिमाग कई तरह की चीजों को समझने में देर करता है. मरीज खुद से ही अपने आसपास के माहौल में दोस्त और दुश्मन की कल्पना करने लगता है.यही कारण है कि मरीज अपराध कर बैठता है.लेकिन इस अपराध का भी उसे बोध नहीं होता. ऐसी चीजें तब और बढ़ जाती है जब वो दवा लेना बंद कर देता है. दवा नहीं लेने के कारण मरीज के बर्ताव में परिवर्तन आने लगता है.वहीं जब परिजन मरीज की हरकतों पर ध्यान नहीं देते तब हत्या जैसे अपराध सामने आते हैं. इस तरह के अपराध अनजाने में होते हैं. यह जरूरी नहीं कि सारे मानसिक रोगी अपराध करने की सोचते हैं. कुछ ऐसे होते हैं जो सामान्य रहते हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते.


कैसे करें मानसिक रोगी की पहचान ? : किसी भी मानसिक रोगी को आप तभी पहचान सकते हैं जब उसके बर्ताव और हरकतों पर नजर रखी जाए.जैसे कोई यदि एक ही चीज को लगातार बार-बार देखकर उसे गुस्सा दिखा रहा हो,अपने हाथों और पैरों को हवा में मार रहा हो, जोर जोर से चिल्लाकर आक्रामक दिखने की कोशिश कर रहा हो, अपने आप में जोर-जोर से चिल्लाकर बात कर रहा हो. ऐसे लोग मानसिक रोगी होते हैं. यदि समय पर इनका इलाज कराया जाए तो ये ठीक हो सकते हैं.मानसिक रोगियों में सबसे बड़ी समस्या अनिद्रा की होती है.क्योंकि नहीं सोने के कारण इनका दिमाग थक जाता है. थकने के कारण ये चिड़चिड़े हो जाते हैं और किसी पर भी गुस्सा करने लगते हैं.

क्या होते हैं मानसिक रोगियों के लक्षण ? : एंजॉयटी डिसआर्डर या अपने आप में खोए रहना, उदासी, डिप्रेशन, उन्माद जैसे लक्षण रोगियों में दिखाई देते हैं. रोगियों में बेचैनी, घबराहट, मृत्यु का भय, एकाग्रता में कमी, शरीर की मांसपेशियों में ऐंठन होता है.साथ ही साथ कई मानसिक रोगियों में नशे की लत लग जाती है. बार-बार रोना आता है. ऐसे काम जिनकी पहले रूचि होती है,तो उसमें से मन हट जाता है.

मानसिक रोग विभाग में बढ़े एंग्जाइटी के मरीज, जानिए कैसे बरते सावधानी
जस्टिस भादुड़ी की पहल पर मानसिक रोगियों को मिल रहा है सही इलाज

मनोचिकित्सक आशुतोष तिवारी के मुताबिक मानसिक रोगियों में ताकत में कमी और थकान लगना, पूरी नींद ना लेना , आवश्यकता से अधिक खुश होना, उत्तेजित और ऊर्जावान होने के भी लक्षण देखे गए हैं. ऐसे मरीज हैसियत से बढ़कर बातें और व्यवहार करते हैं. एक जगह टिक कर नहीं बैठ पाते, कुछ ना कुछ अजीब हरकतें लगातार करते हैं. ऐसे मरीजों को आसानी से पहचाना जा सकता है.साथ ही साथ सही इलाज देकर ठीक किया जा सकता है,ताकि किसी दूसरे का जीवन खतरे में ना डाले.

Last Updated :Aug 5, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.