ETV Bharat / state

IT Raids In Bilaspur: राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के घर आईटी का छापा

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 12:29 PM IST

IT Raids In Bilaspur छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकानों पर आईटी टीम ने दबिश दी है. राइस मिलर के घर और मिल पर आईटी की टीम पहुंची है. आईटी की टीम मौजूद कागजातों की जांच कर रही है.

IT raids in Balbir Saluja house
बलबीर सलूजा के घर आईटी का छापा

बिलासपुर: बुधवार की सुबह सेंट्रल आईटी की टीम ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के घर पर छापा मारा है. बिलासपुर के मोपका, सीपत और जांजी में बलबीर सलूजा के राइस मिलों पर भी दबिश दी है. आईटी की टीम घर और मिल में कागजातों की जांच पड़ताल कर रही है.

रामअवतार अग्रवाल के घर पड़ा था छापा: सेंट्रल आईटी की टीम बिलासपुर में दबिश देकर टैक्स चोरी करने वालों के यहां जांच पड़ताल कर रही है. इससे एक दिन पहले मंगलवार के पावर प्लांट के मालिक रामअवतार अग्रवाल के यहां भी आईटी ने छापामार कार्रवाई की थी. अब आज छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के यहां करवाई कर रही है.

IT Raid In chhattisgarh: रायपुर और रायगढ़ में कारोबारी अजय सिंघल के घर आईटी का छापा
छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में IT का छापा
जब से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई देशभर में छापे पड़ रहे: भूपेश बघेल

लगातार दूसरे दिन आईटी की कार्रवाई जारी: दो दिनों से सेंट्रल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम की जांच कार्रवाई से बिलासपुर में हड़कंप मचा हुआ है. टैक्स चोरी करने वाले और इनकम टैक्स जमा नहीं करने वालों के खिलाफ आईटी की टीम छापेमार कार्रवाई कर रही है. शहर के नामी व्यवसाय और राजनीतिक क्षेत्र में दखल रखने वाले व्यवसाई रामअवतार अग्रवाल के घर और उनके ठिकानों पर मंगलवार को छापेमार कार्रवाई की गई थी. अब बुधवार को राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष के यहां छापा मारा गया है. इससे जहां अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के यहां छापे से बिलासपुर संभाग के राइस मिलर्स डरे हुए हैं.

Last Updated : Jul 19, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.