ETV Bharat / state

BJP ticket to Sushant Shukla form Beltara: भाजपा ने रजनीश सिंह का काटा टिकट, बेलतरा से सुशांत शुक्ला को बनाया प्रत्याशी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 5:32 PM IST

BJP ticket to Sushant Shukla form Beltara छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी अंतिम चार प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने बेलतरा विधानसभा सीट से अपने विधायक रजनीश सिंह का टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. Chhattisgarh Election 2023

BJP ticket to Sushant Shukla form Beltara
बेलतरा से भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला

बेलतरा से भाजपा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला

बिलासपुर: बेलतरा विधानसभा सीट इस समय आम लोगों की चर्चा में बना हुआ है. यहां भाजपा से विधायक रजनीश सिंह 5 साल तक जनता की सेवा में रहे थे, लेकिन अब पार्टी ने इस सीट से विधायक रजनीश सिंह का टिकट काट दिया है. उनके जहग पर छात्र राजनीति से आए सुशांत शुक्ला को बेलतरा से बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. बिलासपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 5 में भाजपा ने पहले प्रत्याशी घोषित कर दिया था, बेलतरा पर पार्टी ने टिकट होल्ड किया था जिसमे अब प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है.

बेलतरा से रजनीश सिंह का काटा टिकट: बेलतरा विधानसभा सीट वैसे तो राज्य निर्माण के समय से ही भाजपा के पास रही है. लेकिन परिसीमन के पहले यह सीट सीपत विधानसभा कहलाती थी और इस पर कभी कांग्रेस राज करती थी. अब यह बीजेपी का अभेद किला बनता जा रहा है. इस बार पार्टी ने सिटिंग एमएलए का टिकट काटकर नए प्रत्याशी को टिकट दिया है. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय केशरवानी चुनाव लड़ रहे हैं. वही सुशांत को टिकट मिलने से नाराज भाजपा नेता निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि सुशांत ने कहा है कि पार्टी के निर्णय को कोई भी ठुकरा नहीं सकता है. उन्हें भरोसा है कि सभी एकजुट होकर इस चुनाव में उनका सहयोग करेंगे.

सुशांत शुक्ला ने टिकट मिलने पर क्या कहा: टिकट मिलने के बाद बेलतरा से बीजेपी प्रत्याशी सुशांत शुक्ला ने पार्टी और अपने नेताओं का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, "उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिन्हें लेकर आम जनता नाखुश है. कांग्रेस पार्टी पिछले 4 सालों में जमीन कब्जा, गुंडाराज और मकान हथियाने का काम की है." उन्होंने वादा किया कि वो क्षेत्र की जनता को गुंडाराज से राहत दिलाने का काम करेंगे. भूमि की कालाबाजारी रोकना उनकी प्राथमिकता में है.

"भाजपा में परिवर्तन एक परंपरा है. पहले किसी को टिकट मिलती थी और फिर परिवर्तन हुआ. इसके बाद फिर परिवर्तन हो गया है. रजनीश सिंह पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और हम उनके सानिध्य में चुनाव लड़ेंगे. साथ ही चुनाव जीतकर बेलतरा के लोगों की उसी तरह सेवा करेंगे, जिस तरह रजनीश सिंह ने की है." - सुशांत शुक्ला, बीजेपी प्रत्याशी, बेलतरा सीट

JCCJ Second List In CG Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
BJP Caste Management In CG Elections: छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का कास्ट मैनेजमेंट, ओबीसी एसटी और एससी फॉर्मूले को साधा, 90 सीटों पर पड़ेगा कितना असर ?
Marwahi Assembly Seat: टिकट को लेकर कांग्रेस नेताओं में खींचतान, केके ध्रुव ने विरोध को बताया तात्कालिक नाराजगी

ब्राह्मण वोट बैंक को साधने सुशांत को दिया टिकट: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवंबर माह के दौरान दो चरणों में होने जा रहा है. इस दौरान राजनीतिक पार्टियां पहले चरण के चुनाव के लिए जोर आजमाने में जुटे है. बिलासपुर जिले की बेलतरा सीट से 2018 में रजनीश सिंह को टिकट दिया गया था. जो चुनाव जीतकर पांच साल तक विधायक रहे. लेकिन इस बार पार्टी ने रजनीश सिंह का टिकट कटकर पार्टी और संगठन के लिए लंबे समय से काम कर रहे सुशांत शुक्ला को टिकट दिया है. सुशांत शुक्ला भाजपा के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं. सुशांत केंद्रीय नेताओं के साथ साथ केंद्रीय मंत्रियों के करीबी भी हैं. इसके अलावा बेलतरा से ब्राह्मण उम्मीदवार की भाजपा में मांग उठ रही थी. यही वजह है कि सुशांत शुक्ला को भाजपा ने बेलतरा से अपना उम्मीदवार बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.