ETV Bharat / state

Bilaspur Double Murder Case: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की नशेड़ी लड़कों ने की हत्या, फिर अपने एक दोस्त की भी जान ली

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2023, 4:27 PM IST

Bilaspur Crime News
बिलासपुर क्राइम न्यूज

Bilaspur Double Murder Case बिलासपुर में दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं और नशे की हालत में ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. मरने वाले दो युवकों में एक आरोपियों का अपना दोस्त भी है.

बिलासपुर: प्रेम प्रसंग बुधवार की रात दो युवकों की हत्या की वजह बना. प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को मोहल्ले के नशेड़ी युवकों ने विवाद के बाद धारदार हथियार और लाठी डंडों से पीट पीटकर मार डाला. नशे की हालत में मर्डर हो जाने पर नशेड़ियों की आंख खुली. आरोप अपने एक दोस्त पर मढ़ना चाहा, इनकार करने पर उसकी भी हत्या कर दी. डबल मर्डर केस को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझाते हुए हत्या के चारों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.

जानिए पूरा मामाल: ये पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर के रहने वाला राजेश रावत तहसील के साइकिल स्टैंड में काम करता था. 23 अगस्त की रात वो अपनी प्रेमिका से मिलने सरकंडा थाना क्षेत्र के इमलीभाटा अटल आवास गया. इस दौरान वहां बैठे कुछ नशेड़ी युवकों ने इसका विरोध किया. इस पर राजेश से उनकी नोंकझोंक भी हुई. इसी बीच वहां मौजूद नशेड़ी लड़कों ने राजेश के उपर धारदार हथियार और लाठी डंडा से हमला कर दिया. हमले में राजेश के पेट और सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

एक युवक की हत्या की सूचना के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में 5वें आरोपी की तलाश की जा रही थी. वो मुख्य आरोपी के वार के बाद से फरार था. 5वें आरोपी का शव घटनास्थल से कुछ ही दूर स्थित झाड़ियों में मिला है. सभी आरोपी नशे के आदी हैं. -जेपी गुप्ता, थाना प्रभारी, सरकंडा थाना

Chain Snatching: बिलासपुर में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े महिला के गले से चेन स्नेचिंग, आरोपी फरार
Fraud In Bilaspur: बिलासपुर में पुलिसकर्मी ने नौकरी लगवाने के नाम 21 लोगों से ठगे 1 करोड़ 13 लाख रुपये
Bilaspur Corporation Employee Beaten: बिलासपुर के पंप हाउस में घुसकर निगमकर्मी से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी ने अपने दोस्त पर चाकू से किया वार: घटना के बाद मुख्य आरोपी बड़का यादव अपने अन्य साथी नानदाउ को इस घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाने लगा. इस पर नानदाऊ ने विरोध किया. इस पर मुख्य आरोपी बड़का यादव ने धारदार हथियार से नानदाऊ पर भी वार कर दिया. घायल हालत में ही नानदाउ वहां से भाग निकला, जिसका शव गुरुवार को कुछ ही दूर झाड़ियों में मिला.

हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार: घटना की सूचना पाकर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोप बड़का यादव के साथ ही राममोहन बंजारे, रमजान खान और गौतम सारथी शामिल हैं. चारों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी नानदाउ की तलाश शुरू की, जो कि घायल अवस्था में मौके से भागा था. तलाश के दौरान पुलिस को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में नानदाउ का शव मिला. गिरफ्तार आरोपियों पर दो युवकों की धारदार हथियार का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.