ETV Bharat / state

बिलासपुर में शादियों पर ग्रहण लगा रहा कोरोना, परमिशन के लिए एसडीएम कार्यालय में सैकड़ों आवेदन

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:46 PM IST

Corona eclipses weddings in Bilaspur
शादी की परमिशन के लिए आवेदन

Applications pending in SDM office for permission in marriage in Bilaspur: बिलासपुर में शादी के परमिशन के लिए एसडीएम कार्यालय में सैकड़ों आवेदन लगाए गए (Hundreds of applications in Bilaspur SDM office) हैं.एक ही मुहुर्त के कारण आवेदन पेंडिंग पड़े हैं, जिस पर विचार किया जा रहा है.

बिलासपुर: कोरोना का असर बिलासपुर में शादियों पर पड़ता दिख रहा है. पिछले दो सालों में शादियों में कोरोना ने ग्रहण लगा रखा था. लेकिन अब लोगों में कोरोना का भय कम हो गया है. शादियों के कार्ड बंटने लगे हैं. बेटे-बेटियों की शादी की परमिशन के लिए अब एसडीएम कार्यालय में आवेदन भी आने लगे (Hundreds of applications in Bilaspur SDM office) हैं.

शादी की परमिशन के लिए आवेदन

एक ही मुहुर्त के लिए कई आवेदन

जिले में पिछले एक सप्ताह से संक्रमण कम होने लगा है. जहां 400 सौ की संख्या में रोजाना नए मरीज मिल रहे थे. वहीं अब नए मरीजों की संख्या आधी हो गई है. मरीजों की संख्या आधी होने के साथ ही वैवाहिक आयोजनों के लिए लोग तैयार भी हो रहे है. 2 फरवरी से हिन्दू धर्म में शादी के लिए शुभ मुहुर्त शुरू हो रहे हैं. शुभ मुहूर्त के लिए कई लोगों ने विवाह के परमिशन के लिए आवेदन भी बिलासपुर एसडीएम कार्यालय में लगाए हैं. बहुत सी ऐसी शादियां है, जिनके मुहूर्त रात 10 बजे के बाद के निकले हैं. इसके अलावा बारात, डीजे साउंड और शादी में मेहमानों की अधिक संख्या की छूट देने की मांग की गई है.

इसके लिए एसडीएम कार्यालय के लोग चक्कर भी लगा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर परमिशन मिल जाए तो बिना टेंशन के वे शादी करवा सकेंगे. शहर के संदीप यादव ने बताया कि वे अपने भाई की शादी के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन लगाया है. उनके भाई की शादी का मुहूर्त रात 11 बजे के बाद का निकला है.अगर परमिशन मिल जाए तो शादी अच्छे से करवा सकते हैं. नहीं तो मजबूरी में कुछ लोगों को ही ले जाकर शादी करवाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में बढ़ी लूट की घटनाएं, ज्वेलर से लाखों के गहनों की लूट

एक सप्ताह में डेढ़ सौ से अधिक आवेदन

फरवरी से शुरू हो रहे शादी के मुहूर्त में शादी की अनुमति के लिए एसडीएम कार्यालय में 1 सप्ताह में डेढ़ सौ से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं. इन मामलों में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अनुमति मांगने वालों को अनुमति प्रदान की जा चुकी है. लेकिन कुछ ऐसे आवेदन हैं जिन पर विचार किया जा रहा है. बिलासपुर एसडीएम पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि उन्हें जो आवेदन मिले थे, उनमें जो सामान्य शादी के आवेदन थे, उन्हें तो परमिशन दे दिया गया है.

लेकिन लगभग 50 आवेदन ऐसे हैं जिन पर विचार अभी चल रहा है. क्योंकि रात 10 बजे के बाद को लेकर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही परमिशन दिया जाएगा. नहीं तो उन्हें समझाइश दी जाएगी कि वह गाइडलाइन के हिसाब से ही कार्य करें. इसके अलावा आवेदन के विषय में संबंधित पुलिस थाना में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि गाइडलाइन का पालन कराने के लिए उन्हें जानकारी हो सके.

शादी भवन में तैयारियां शुरू

शादियों के लिए मुहूर्त के पहले ही शादी भवनों की तैयारियां शुरू हो गई है. शादी भवन को शादी के लिए तैयार करने के लिए टेंट के साथ ही सजावट भी शुरू कर दी गई है. कोरोनाकाल के दौरान 2 साल से बंद पड़े शादी भवनों में शादी का परमिशन नहीं मिलने की वजह से यहां की व्यवस्था खराब होने लगी थी. जिसे ठीक करने को अब भवन मालिक तैयारियां शुरू कर दिए हैं. जल्द ही शादी भवन शादी के लिए तैयार हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिलावटखोरों पर कब कसेगा शिकंजा, मिलावट रोकने में खाद्य एवं औषधि विभाग नाकाम

सजने लगा बाजार

शादियों की खरीदारी के लिए अब बाजार भी सजने लगा है. सोने-चांदी के आभूषणों की दुकानों के अलावा कपड़े दुकान, बर्तन और सजावटी सामानों के बाजार भी अब तैयार होने लगे हैं. बाजार फिर उठने की उम्मीद से दुकानदार को भी उम्मीद है कि इस बार शादियों में बाजार ग्राहकों से भरा रहेगा और पिछले साल में हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.