ETV Bharat / state

gaurela pendra marwahi : आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नवदुर्गा बनकर सरकार का जताया विरोध

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 1:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने छत्तीसगढ़ सरकार से वेतन विसंगति एवं पेंशन सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. हल्ला बोल रैली के माध्यम से नव दुर्गा का रूप लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ की सरकार को गूंगा बहरा बताते हुए पूरे जिले में रैली निकालकर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नवदुर्गा बनकर सरकार का जताया विरोध

गौरेला पेंड्रा मरवाही : प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 33 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. आंगनबाड़ी वर्कर्स की माने तो 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने वादा किया था कि आंगन महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सम्मान पूर्वक वेतन दिया जाएगा. साथ ही महिला एवं बाल विकास में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सुपरवाइजर परियोजना अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया जाएगा. सेवानिवृत्ति के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 3 लाख रुपए जीवन निर्वाह भत्ता एक मुफ्त दिया जाएगा.

कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप : हड़ताल कर रहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि ''कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल का 4 वर्ष पूरा कर चुकी है. लेकिन आज तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया. इन्हीं मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता हड़ताल पर है. लेकिन अभी तक कोई भी प्रतिनिधि इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और मांगों को लेकर मिलने नहीं आया. बीते 33 दिनों में इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तरीकों से अपनी मांगों को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का प्रदर्शन किया है. लेकिन सरकार के कान में अब तक कोई गूंज नहीं पहुंची है.''

ये भी पढ़ें- मरवाही वनमंडल के खंता पिपरिया में चीता दिखने का दावा

सरकार को सबक सिखाने की धमकी : प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ''अति का अंत होने का समय आ गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश भर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. इस अंधी एवं गूंगी सरकार को अपनी मांगों को मनवाने के लिए तरह तरह का प्रदर्शन कर रही है.अब महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन करते हुए एवं सरकार को चुनौती दी है. हम नव दुर्गा का रूप लेकर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. सरकार हमारी मांगों को नहीं मानी तो हम आने वाले दिनों में उसे सबक सिखा देंगे.''

Last Updated : Feb 25, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.