Bilaspur News: सर्वआदिवासी समाज ने रतनपुर थाने का किया घेराव, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 11:29 AM IST

all tribal society protest
सर्वआदिवासी समाज का विरोध प्रदर्शन ()

बिलासपुर में सर्वआदिवासी समाज ने रतनपुर थाना का घेराव किया. वन विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर समाज ने गुरुवार को थाना का घेराव किया.

रतनपुर थाना का घेराव

बिलासपुर: बिलासपुर के रतनपुर थाने का गुरुवार को सर्वआदिवासी समाज ने घेराव किया. इनका आरोप है कि वन कर्मियों ने निर्दोष बैगा आदिवासियों के साथ मारपीट की है. थाना घेराव के दौरान सर्वआदिवासी समान ने जमकर नारेबाजी की और वनकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

ये है मामला: पूरा मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र का है. करका के नकटाबांधा में 27 मई को तेंदुआ बीट के जंगल में एक मृत भालू पाया गया था. मामले की पड़ताल के दौरान वन विकास निगम के कर्मचारियों ने ग्राम करका के बैगा जनजाति क्षेत्र नकटाबांधा में छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पूछताछ के लिए गांव के लूमन सिंह बैगा, वीर सिंह बैगा और राम सिंह बैगा को अपने साथ ले गए थे. बैगा आदिवासियों का आरोप है कि रेस्ट हाउस और वन विकास निगम के कार्यालय में पूछताछ के नाम पर उनके साथ जमकर मारपीट की गई है. बैगा आदिवासियों से मारपीट के विरोध में गुरुवार को सर्वआदिवासी समाज ने थाने का घेराव किया.

Dhamtari News: अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल
कवर्धा के किसानों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
Rajnandgaon News: भाजपा ने किया डोंगरगढ़ नगर पालिका का घेराव, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्लाबोल

सर्वआदिवासी समाज का आरोप: सर्वआदिवासी समाज का आरोप है कि वन विकास निगम के कर्मचारियों ने शराब के नशे में बैगा आदिवासियों के साथ से मारपीट की है, जिससे उनके नाक, कान, कमर और सिर में गंभीर चोटें आई है. सर्व आदिवासी समाज ने मांग की है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और निर्दोष गरीब बैगा आदिवासियों को न्याय दिलाया जाए. सर्वआदिवासी समाज ने आरोप लगाया है कि वन विकास निगम अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए निर्दोष बैगा आदिवासियों को निशाना बना रही है.

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन: इस मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इधर,वन विकास निगम ने भी आरोपों के जांच के लिए कमेटी बनाने की बात कही है. वन विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.