ETV Bharat / state

1 मार्च को बिलासपुर से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट, सीएम भूपेश दिखाएंगे हरी झंडी

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 6:36 PM IST

1 मार्च यानी सोमवार से बिलासपुर से एयरसेवा शुरू हो रही है. पहले उड़ान को लेकर सभी सीटें बुक कर दी गई है. बिलासा देवी एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिए हवाई सुविधा शुरू की जा रही है.

Air flights will start from Bilaspur from 1 March
1 मार्च से बिलासा से शुरू होगी हवाई उड़ानें

बिलासपुर: एक मार्च यानी कल से बिलासपुर के बिलासा देवी एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिए हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी. इसको लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर पूरी तैयारी कर ली गई है. इससे पहले अलायंस एयर का सफल ट्रायल लैंडिंग भी किया गया था और बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की हरी झंडी दिखा दी गई थी. पहले उड़ान को लेकर सभी सीटें बुक कर दी गई है. अब बिलासपुर एयरपोर्ट से व्यवसायिक उड़ान की संभावना को तलाशने स्पाइसजेट भी सक्रिय नजर आ रहा है.

1 मार्च से बिलासा से शुरू होगी हवाई उड़ानें

1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया था. 1 मार्च सोमवार को पहली फ्लाइट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी. दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. फिलहाल अलाएंस एयर की दो फ्लाइट शुरू की जा रही है, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग कुछ दिन पहले से शुरू कर दी गई थी. हवाई सेवा की मांग को लेकर लंबे अरसे से संघर्ष कर रहे लोग इसे बिलासपुर सहित पूरे संभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं.

कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए क्या है नियम

फ्लाइट शेड्यूल-
पहली फ्लाइट (1520-1545) दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए दोपहर 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी.

दूसरी फ्लाईट (1600-1630) दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी.

नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दो फ्लाइट संचालित होगी. फिलहाल एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

Last Updated : Feb 28, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.