ETV Bharat / state

एक्टर आफताब हुए कोरोना पॉजिटिव, साइबर मितान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे शहर

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:34 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 6:31 AM IST

मशहूर अभिनेता आफताब शिवदासानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आफताब बीते कुछ दिनों पहले बिलापुर पुलिस की ओर से आयोजित साइबर मितान कर्यक्रम में शामिल होने शहर पहुंचे थे. यहां वे कई लोगों से मिले भी थे.

Aftab Shivdasani found Corona positive
कार्यक्रम में शामिल आफताब

बिलासपुर: बीते 4 सितंबर को बिलासपुर पहुंचे अभिनेता आफताब शिवदासानी शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आफताब खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. आफताब बिलासपुर पुलिस की ओर से आयोजित साइबर मितान कार्यक्रम को प्रमोट करने बिलासपुर पहुंचे थे. इस बीच वो कई लोगों से मिले और एसपी समेत कई पुलिस आलाधिकारियों के बीच वो गए.

कार्यक्रम में शामिल आफताब

आफताब ने प्रेस क कॉन्फ्रेंस भी की थी और आम लोगों से भी मिले थे. ETV भारत आपके सामने उन तस्वीरों को रख रहा है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि कोरोना काल में आखिर एक अभिनेता के इर्द-गिर्द किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अब इसका खामियाजा खुद आफताब को भुगतना पड़ रहा है. बिलासपुर पुलिस इस बीच साइबर मितान अभियान को लेकर काफी तारीफ बटोर चुकी है. लेकिन औरों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान में कोरोना को लेकर खुद कम जागरूक होने की तस्वीर सामने आई.

Aftab Shivdasani found Corona positive
आपताब शिवदासानी

रायपुर: डॉक्टरों और एंबुलेंस की कमी, कोरोना मरीज हो रहे परेशान

कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे आफताब

बिलासपुर पुलिस अब इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. बिलासपुर जिला प्रशासन के लिए साइबर मितान से जुड़े लोगों का टेस्ट करवाना अब जरूरी हो जाएगा. आफताब बिलासपुर के एक होटल में बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल हुए थे. जिसमें बड़ी तादात में पत्रकार भी मौजूद थे. इसके बाद बिलासपुर के कई और भी कार्यक्रमों में आफताब शामिल हुए. शाम को चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के बड़े समारोह में भी उन्होंने शिरकत की. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, साइबर मितान, साइबर रक्षक के रूप में वॉलिंटियर भी शामिल हुए. अब आफताब शिवदसानी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इन सभी के होश उड़े हुए हैं.

Last Updated : Sep 12, 2020, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.