ETV Bharat / state

बिलासपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 3:18 PM IST

बिलासपुर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर पर छिपकर रह रहा था.

rape-accused-arrested-in-Bilaspur
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

बिलासपुर: जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर पर छिपकर रह रहा था.

बिलासपुर के सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के मुताबिक, प्रार्थी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते 28 अक्टूबर को उसकी नाबालिग बेटी को एक अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है, जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ें: विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो

लड़की 29 अक्टूबर को वापस अपने घर पहुंची और अपने पिता को बताया कि सरकंडा में रहने वाला धर्मेन्द्र यादव उर्फ छोटू उसे बहलाकर अपने साथ रतनपुर के पास स्थित एक गांव में लेकर गया था. जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच दोनों रात भर खेत में ही रहे. सुबह होने के बाद आरोपी धर्मेन्द्र दुष्कर्म की घटना के बारे में किसी से जिक्र नहीं करने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया.

रेप का आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक आरोपी के जाने के बाद वो भटकते हुए किसी तरह वापस अपने घर पहुंची. फिर पूरे घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी. इसके बाद नाबालिग के पिता ने सरकंडा पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस ने घर में छिपे युवक को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर एक नजर

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां लिंग अनुपात बेहतर है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालबलात्कार
20151561
20161627
20171926
20182091
2019-202520

देश में बलात्कार के मामले

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन लगभग 95 महिलाओं से बलात्कार होता है. इस साल कुल 32,033 बलात्कार के मामलों में से 11 प्रतिशत दलित समुदाय से थे. वहीं बच्चियों के खिलाफ अपराध 4.5% की वृद्धि हुई.

बच्चियों के खिलाफ अपराध

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार बच्चों के खिलाफ अपराधों के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. 2018 की तुलना में 2019 में 4.5% की वृद्धि. 2019 में बच्चों के खिलाफ अपराध के कुल 1.48 लाख मामले दर्ज किए गए.

Last Updated : Nov 2, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.