ETV Bharat / state

बिलासपुर: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 9:56 PM IST

बिलासपुर के किसान परसदा में पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मृतक आरोपी की बहन के साथ गलत नियत रखाता था. इसकी वजह से युवती के भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

Accused arrested in murder incident in Bilaspur
युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: मस्तूरी के किसान परसदा में योजनाबद्ध तरीके से युवक की मौत के मामले में मस्तूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के आरोपी और उसके एक सहयोगी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

किसान परसदा में हत्या के मामले में बिलासपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, 'आरोपी ने 7 फरवरी को थाने में मामला दर्ज कराया था, कि उसके सौतेले भाई का शव गांव के ही गौठान के पास एक सूने मकान में पड़ा हुआ है. उसके सिर में गंभीर चोट के निशान हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस इस मामले में टीम बनाकर जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिसमें खुलासा हुआ कि हत्या वाले दिन आरोपियों को मृतक के साथ घूमते देखा गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने जयरामनगर के एक शराब भट्टी से रात 8 बजे शराब खरीदी और एक साथ बैठककर इसे पिया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का पहले इनसे विवाद भी रहा था. इसलिए पुलिस को भी उन्हीं पर शक हुआ.

पढ़ें- बिलासपुर: कोर्ट से फरार हत्या का आरोपी 24 घंटे में ससुराल से गिरफ्तार

बहन से संबंध की शक में हत्या

मस्तूरी पुलिस ने सूरज भवानी और उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जहां वो पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी ने बताया कि 'उसकी की बहन पर मृतक गलत नियत रखता था, जिससे वो नाराज था और अवैध संबंध के शक पर दोनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने 19 साल के आरोपी और उसके एक सहयोगी नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया है'.

Intro:बिलासपुर के मस्तूरी किसान परसदा में योजनाबद्ध तरीके से युवक को मौत के घाट उतारने वाले मामले में मस्तूरी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया,इस मामले में पुलिस ने 19 साल के आरोपी और उसके एक सहयोगी नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Body:दरअसल 7 फरवरी को किसान परसदा में हत्या के मामले में बिलासपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की, हरप्रसाद सूर्यवंशी ने 7 फरवरी को थाने में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि उसके सौतेले भाई देव प्रसाद उर्फ छोटू सूर्यवंशी 22 वर्ष का शव गांव के ही गौठान के पास एक सूने मकान में पड़ा हुआ है। और उसके सिर में गंभीर चोट है,प्रार्थी की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस इस मामले में टीम बनाकर जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ किया। जिसमें खुलासा हुआ कि हत्या वाले दिन देव प्रसाद सूरज भवानी के साथ और उसके एक साथी को घूमते देखा गया था। और जानकारी में यह भी पता चला कि इन सब ने जयरामनगर के एक शराब भट्टी रात 8 बजे शराब खरीदा और एक साथ पिया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का पहले इनसे विवाद भी रहा। इसलिए पुलिस को भी उन्हीं पर शक हुआ। Conclusion:मस्तूरी पुलिस ने सूरज भवानी और उसके नाबालिक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जहां वो पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल लिया। और बताया वही आरोपी युवक की बहन के साथ युवक (मृतक) गलत नियत रखता था। जिससे वह गुस्से की आग में तप रहा था। और अवैध संबंध के शक पर दो लोगों ने मिलकर इसे योजना बद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने 19 साल के आरोपी और उसके एक सहयोगी नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया है।


बाईट प्रशांत अग्रवाल एस पी बिलासपुर
Last Updated : Feb 8, 2020, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.