ETV Bharat / state

8 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:35 AM IST

सरकंडा थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म हुआ है या नहीं, ये पता चलेगा.

rape
दुष्कर्म

बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी की लोगों ने जमकर पिटाई की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवक का नाम मोहन है, जो चिंगराजपारा में रहता है.

घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने घर के सामने खड़ी थी. इस दौरान मोहन वहां पहुंचा और बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ अटल आवास ले आया. यहां वो बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा. इस बीच वहां मौजूद वॉचमैन की नजर मोहन पर पड़ी और उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया. लोगों ने मोहन की जमकर पिटाई की और इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों ने बताया कि युवक नशे में धुत था.

पढ़ें: सरगुजा: सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

मेडिकल जांच के बाद होगा दुष्कर्म का खुलासा

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या फिर छेड़छाड़, इस बात का पता मेडिकल रिपोर्ट से ही चल पाएगा. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ में रेप के मामले

  • 3 मार्च को सरगुजा के सीतापुर में पुलिस ने नाबालिग पर जानलेवा हमला करने और रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी एक महीने से फरार था.
  • 28 फरवरी को सरगुजा में चार लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • 24 फरवरी को बिलासपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी और महिला सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी पिछले 1 साल से फरार चल रहा था.
  • 24 फरवरी को रायपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर 4 साल से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.
  • 20 फरवरी को कोरिया पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी बीते 2 साल से नाबालिग का यौन शोषण कर रहा था.
  • 14 फरवरी को जशपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के एक आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.