ETV Bharat / state

माने डीन, लिखित में दिया आश्वासन : सिम्स मेडिकल कॉलेज में 59 दिनों से चल रही हड़ताल खत्म

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 2:31 PM IST

बिलासपुर (Bilaspur) संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में चल रहे कर्मचारियों (Employees) की हड़ताल (strike end) समाप्त हो गई है. नए डीन के.के सहारे (New dean K.K. Sahare) ने कर्मचारियों को लिखित में आश्वासन दिया है कि उनकी मांगे 15 दिनों के अंतराल में पूरी कर ली जाएगी. साथ ही सभी कर्मचारियों को बढ़े वेतन का लाभ मिलेगा.

The strike 59 days ended
59 दिन से भी ज्यादा चला हड़ताल हुआ समाप्त

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgath) के बिलासपुर (Bilaspur) संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में बीते दो माह से चल रही तृतीय और चतुर्थ वर्ग (Third and fourth grade) के कर्मचारियों (Employees) की हड़ताल समाप्त (strike end) हो गई है. दरअसल, नए डीन के.के सहारे (New dean K.K. Sahare) ने कर्मचारियों को लिखित में आश्वासन दिया है कि उनकी मांगे 15 दिनों के अंतराल में पूरी कर ली जाएगी. साथ ही सभी कर्मचारियों को बढ़े वेतन का लाभ भी पहुंचाया जाएगा.वहीं, नए डीएन से मिले 15 दिन के आश्वासन के बाद हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने अपना हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है.

नए डीन ने कर्मचारियों को दिया लिखित आश्वासन

आश्वासन के बाद खत्म किया हड़ताल

इस दौरान मीडिया से बातचीन में कर्मचारियों ने कहा है कि 15 दिन के भीतर यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो वे दोबारा हड़ताल पर चले जाएंगे. दरअसल तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने वेतनवृद्धि और परिवीक्षा अवधि समाप्त करने को लेकर 2 माह से काम बंद कर हड़ताल पर चले गए थे. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से सिम्स मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी. मरीजों को ना सही ढंग से इलाज मिल रहा था और ना ही अस्पताल की व्यवस्था सुचारू थी.

पहले अधिकारियों ने हड़ताल को हल्के में लिया

वहीं, हड़ताल के पहले लगातार इस मामले को लेकर कर्मचारी शासन प्रशासन और सिम्स प्रबंधन के सामने गुहार लगा रहे थे, हालांकि तब किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया था. फिर कर्मचारी थक हार कर काम बंद हड़ताल पर चले गए थे. वहीं, हड़ताल होने की वजह से मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा था. स्वास्थ्य विभाग भी कर्मचारियों की हड़ताल को शुरुआत में तो हल्के में ले रहा था. हालांकि बाद में स्वास्थ्य विभाग और सिम्स प्रबंधन इसके लिए लगातार कोशिश करते रहे कि कर्मचारियों की हड़ताल किसी भी तरह समाप्त हो जाए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दिनों आश्वासन दिया था

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दिनों मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) के माध्यम से कर्मचारीयो को आश्वाशन दिया था. साथ ही जल्द करवाईकी बात कही थी. मंत्रलय में तात्कालिक डीन तृप्ति नगरिया को आदेश दिया था, लेकिन डीन ने मंत्रालय के आदेश को दरकिनार कर दिया था. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने डीन को हटाते हुए नए डीन के.के सहारे को उनके जगह अपॉइंट कर करवाई की और हड़ताल समाप्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.