ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना विस्फोट, 198 मरीजों की पहचान

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 3:38 AM IST

मंगलवार को शहर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. शहर में आज कोरोना के कुल 198 कोरोना मरीज पाए गए हैं.

corona patients identified in Bilaspur
सिम्स बिलासपुर

बिलासपुर: शहर में मंगलवार को फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. जिसमें कोरोना के 198 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसकी पुष्टि बिलासपुर CMHO दफ्तर से हुई है. बिलासपुर में हालात ऐसे हैं कि हर दिन 100 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं.

नर्सिंग हॉस्टल की 5 छात्रा हुईं कोरोना संक्रमित

शहर के लगरा स्थित नर्सिंग होस्टल में 5 लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ने भी चौंका दिया है. हॉस्टल के 50 अन्य छात्राओं के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है. मंगलवार को ही छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत 6 से ज्यादा जिलों के कलेक्टरों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है.

कोरोना से बढ़ी चिंता

मंगलवार को ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी साफ कहा है कि कोरोना का संक्रमण अगर इसी तेजी से बढ़ता रहा और लोग इसी तरह लापरवाही बनी रहती है तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा सकता है. फिलहाल दुर्ग और रायपुर के बाद अब बिलासपुर में बढ़ते आंकड़ों ने कोरोना को लेकर चिंता और बढ़ा दी है.

10 जिलों में नाइट कर्फ्यू, रात 8 से सुबह 6 बजे तक सब 'बंद'

एहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और सूरजुपर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा जशपुर, कोरिया, बस्तर, महासमुंद, कोरबा और कोंडागांव में भी नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया गया है. इन जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. जो भी आदेश का उल्लंघन करता पाया जाएगा. उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

इन जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा

  • रायपुर
  • दुर्ग
  • सूरजपुर
  • सरगुजा
  • जशपुर
  • बस्तर
  • कोरिया
  • महासमुंद
  • कोंडागांव
  • कोरबा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.