ETV Bharat / state

बीजापुर:छात्र-छात्राओं तक सूखा राशन पहुंचाने ट्रैक्टर से रवाना किया गया सामान

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 12:11 PM IST

बीजापुर के छात्र-छात्राओं तक सूखा राशन सामाग्री पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर के माध्यम से सामान रवाना कर दिया गया है. बता दें कि भोपालपटनम ब्लॉक के पोटा केबिन संगमपल्ली, पेगड़ापल्ली, सणड्रापल्ली और भोपालपटनम में संड्रा क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं

Tractor carried out to deliver dry ration to students in bijapur
छात्र-छात्राओं तक सूखा राशन पहुंचाने ट्रैक्टर से रवाना किया गया सामान

बीजापुर: जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के पोटा केबिन आवासीय विद्यालय में संगमपल्ली, पेगड़ापल्ली, सणड्रापल्ली और भोपालपटनम में संड्रा क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. उन छात्र-छात्राओं को मिलने वाले मिड डे मील की जगह सूखा राशन सामाग्री ट्रैक्टर के माध्यम से उनके क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए रवाना किया गया है. साथ में उनके साथ अनुदेशक समूह वालों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वितरण करने को कहा गया है.

लॉकडाउन का पालन करते हुए राशन सामाग्री को भोपालपटनम के बीआरसी मिरंजा खान और जिला पंचायत सदस्य चांपा के निरीक्षण के बाद रवाना किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.