ETV Bharat / state

क़ुटरु जिला पंचायत में आयोजित ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 3:45 PM IST

बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

Rural area sports competition held in Kutru District Panchayat
खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

बीजापुर : जिले भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम कुटरु के में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगितता का समापन हुआ. आम्रपाली स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में क़ुटरु क्षेत्र के सोमनपल्ली, कोमपल्ली, अंबेली, केतुलनार, मंडेम, जैवारम, बरदेला, सकनापल्ली, पोटेनार, दरभा, गदामपल्ली, पैंकरम, गुदमा, बेदरे, क़ुटरु, फरसेगढ़, तेलीपेठा, अड़ावली, सागमेट्टा, हर्राबुगाली, करकेगी, मंगापेटा, उसकापट्टनम और रानीबोदली पंचायत के खिलाड़ी शामिल थे.

खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

बीजापुरः जंगल को आग से बचाने के किए जा रहे उपाय

इस प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साखींच, तीरंदाजी, मुर्गालड़ाई, सायकल रेस, वॉलीबॉल, घड़ा दौड़ और कुर्सी दौड़ जैसे खेल हुए. कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी थे. विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मंडावी ने कहा कि ग्रामीण खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, खेल हमारे शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ाता है. ग्रामीण खेल मनोरंजन के साथ-साथ हमारे परम्पराओं से जुड़ा हुआ है. ऐसे आयोजनों से हमें एक-दूसरे को जानने का अवसर भी मिलता है.

Rural area sports competition held in Kutru District Panchayat
खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

आयोजन कुटरु के लिए उपलब्धि

खेल के संयोजक और जिला पंचायत क्षेत्र कुटरु के जिला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप ने कहा कि यह आयोजन कुटरु जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में होना एक बड़ी उपलब्धि है. ऐसे आयोजनों से ग्रामीण खेलों के संरक्षण में बढ़ावा मिलेगा. आयोजन में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य संत कुमारी मंडावी, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, जनपद अध्यक्ष बीजापुर राधिका तेलम, जनपद अध्यक्ष भोपालपटनम निर्मला मरपल्ली और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 9, 2021, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.