ETV Bharat / state

'झीरम हमले में तत्कालीन मुख्यमंत्री और मंत्रियों का हाथ'

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 2:36 PM IST

25 मई 2013 को हुए झीरम नक्सली हमला छत्तीसगढ़ में किसी राजनीतिक दल पर हुआ सबसे बड़ा हमला था. इस अटैल में कांग्रेस का तत्कालीन शीर्ष नेतृत्व खत्म हो गया था. इस हमले पर सियासत कभी खत्म नहीं हुई.

mp-deepak-baij-said-chhattisgarh-former-chief-minister-and-ministers-involved-in-jhiram-naxal-incident
झीरम नक्सल घटना को लेकर सांसद दीपक बैज का बयान

बीजापुर: बस्तर से कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने 25 मई 2013 को हुए झीरम हमले को सुपारी किलिंग बताया है. दीपक बैज ने कहा कि इसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री और मंत्री जिम्मेदार हैं. बैज ने कहा कि झीरम घटना में पूरी तरह तत्कालीन बीजेपी सरकार का हाथ था. घटना के वक्त रमन सिंह मुख्यमंत्री थे.

सांसद दीपक बैज का बयान

बैज ने कहा कि झीरम कांड में परिवर्तन यात्रा पर निकली कांग्रेस के बड़े नेताओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी. बैज ने कहा कि झीरम नक्सली घटना में कांग्रेस के कई शीर्ष लीडर्स की हत्या हुई, जिसकी भरपाई अब तक नहीं हो सकी है.

पढ़ें: एक पत्थर पड़ने से राष्ट्रपति शासन की मांग, झीरम में 29 कांग्रेस नेताओं की मौत पर क्यों चुप थी भाजपा: CM भूपेश

विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था नक्सली हमला

25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ में एक ऐसी नक्सली वारदात हुई जिसकी गूंज पूरे देशभर में सुनाई दी थी. बस्तर संभाग में परिवर्तन यात्रा पर निकली कांग्रेस पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया था. जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व विधायक उदय मुदलियार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, दिनेश पटेल समेत कई नेताओं की जान चली गई थी. कांग्रेस नेताओं के साथ कई सुरक्षाकर्मी भी इस हमले में शहीद हुए थे. जब यह काफिला झीरम घाटी से गुजर रहा था तब घात लगाकर नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और सुरक्षाकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. इस अटैक की जांच चल रही है.

पढ़ें: RSS नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक: सांसद दीपक बैज

इससे पहले कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में RSS, नक्सलियों से भी ज्यादा खतरनाक है. बैज ने कहा कि बीजेपी और RSS नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को बरगला रहे हैं, जिससे वहां विकास न हो पाए. बैज ने कहा कि बीजेपी और RSS की ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी. प्रदेश की कांग्रेस सरकार अंतिम गांव तक विकास करेगी.

दरअसल पत्रकारों ने सांसद दीपक बैज से सवाल किया कि दक्षिण बस्तर में आदिवासी ग्रामीण सड़कों पर आकर पुल, सड़क और कैंप खोले जाने का विरोध कर रहे हैं, इस पर आप क्या सोचते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए बैज ने कहा कि इन सबके पीछे भाजपा और RSS का हाथ है. बीजेपी की कई ऐसी शाखाएं हैं. RSS एक ऐसी शाखा है जो नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.