ETV Bharat / state

विक्रम शाह मंडावी ने मोदी सरकार पर दिखावे का लगाया आरोप

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:40 PM IST

विधायक विक्रमशाह मंडावी ने मोदी सरकार पर दिखावा करने के आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य के बड़े BJP नेताओं के राजीव गांधी किसान न्याय योजना का समर्थन करने पर टिप्पणी की.

MLA Vikram Shah Mandavi
विधायक विक्रम शाह मंडावी

बीजापुर: क्षेत्रीय विधायक विक्रमशाह मंडावी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी सरकार पर केवल दिखावा करने का आरोप लगाया. मंडावी का कहना है कि मोदी सरकार की लाख अड़चन डालने पर भी प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना राशि की चौथी किस्त का भुगतान कर दिया है.

मंडावी ने कहा चौथी किस्त के भुगतान के साथ ही स्पष्ट हो गया कि बघेल सरकार और कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है. एक तरफ देश भर के किसान समर्थन मूल्य के लिए महीनों से सड़कों पर आंदोलित हैं. ऐसे समय में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने राज्य के 22 लाख किसानों से लगभग 91.5 लाख मीट्रिक टन धान MSP में खरीद कर रिकॉर्ड बनाया है. धान खरीदी के बाद राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कांग्रेस सरकार ने किसानों को न्याय योजना के माध्यम से 10 हजार रुपए प्रति एकड़ सहायता भी दी है.

आदिवासी महिलाओं से पांच स्टेप में जानिए हर्बल गुलाल बनाना

मंडावी ने की भूपेश सरकार की तारीफ

राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान, मक्का, और गन्ना उत्पादक किसानों को पहले वर्ष की चौथी किस्त के 1104.27 करोड़ रुपये मिलेंगे. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दूसरे चरण में धान, गन्ना और मक्का के अलावा दलहन, तिलहन, गौण अन्न रागी, कोदो, कुटकी उत्पादक किसानों को भी शामिल किया जाएगा. इस योजना में भूमिहीन और सीमांत किसानों को शामिल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राज्य की एक बड़ी आबादी की आर्थिक उन्नति के द्वार खोल दिए हैं.

भाजपा पर लगाया दिखावा करने का आरोप

मंडावी ने कहा कि, भाजपा किसानों के साथ होने का केवल दिखावा करती है भाजपा के पास किसानों के हित में कोई ठोस योजना नहीं है, भाजपा चाहती ही नहीं कि देश और प्रदेश का किसान मजबूत आर्थिक विकास के साथ समृद्ध हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.