ETV Bharat / state

भैरमगढ़: सामुदायिक भवनों के लिए MLA विक्रम शाह मंडावी ने किया भूमिपूजन

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 8:58 PM IST

भैरमगढ़ नगर को विधायक ने नई सौगात दी है. विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भैरमगढ़ नगर के लोगों की मांग को देखते हुए 1 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया है.

MLA Vikram Shah Mandavi performed Bhoomipujan
MLA विक्रम शाह मंडावी ने किया भूमिपूजन

बीजापुर: भैरमगढ़ नगर को विधायक ने नई सौगात दी है. विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भैरमगढ़ नगर के लोगों की मांग को देखते हुए 1 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया है. इन निर्माण कार्यों में प्रमुख रूप से सामुदायिक भवन माता मंदिर गढ़पारा, सामुदायिक भवन ठोठापारा, सामुदायिक भवन तेलंगा समाज पेरमापारा, सामुदायिक भवन बोरिंग पारा, सामुदायिक भवन नागपारा, सामुदायिक भवन हल्बा समाज, सामुदायिक भवन तहसील कालोनी, सामुदायिक भवन बंगाली समाज संजयपारा, सामुदायिक भवन शिक्षक कालोनी नगर पंचायत के पास, और सामुदायिक भवन बंजारा समाज लंकापारा शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर WALK FOR CAUSE कार्यक्रम का आयोजन

पहले भी हुई पहल

इसके पहले भी विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नगर पंचायत भैरमगढ़ के विकास के लिए विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क, नाली निर्माण, भैरमबाबा मंदिर के सौंदर्यकरण, भैरमगढ़ के तालाब सौंदर्यकरण और नगर के सड़कों के कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की सौगात दी थी. आज भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, सांसद प्रतिनिधि सीताराम मांझी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छुराम मौर्य, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, आईटी सेल जिला अध्यक्ष मोहित चौहान समेत कांग्रेस के कई स्थानीय नेता शामिल हुए. इसके अलावा बड़ी संख्या में नगर के लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.

Woman's Day: गोल्डन गर्ल ने आंखों की रोशनी खोई, लेकिन गोल्ड पर लगाया निशाना

भैरमगढ़ राजनीति का गढ़

फिलहाल भैरमगढ़ राजनीति का गढ़ माना जा रहा है. पूर्व विधायक और बीजेपी शासन में मंत्री का पद संभालने वाले महेश गागड़ा भी यहां के निवासी हैं. इसके अलावा वर्तामान विधायक विक्रम शाह मंडावी भी भैरमगढ़ से तालुक्क रखते हैं.बीजापुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कई नेता भी भैरमगढ़ से जुड़े हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.