बीजापुर एसपी का दावा, इनामी DVC कमांडर मोहन सहित कई नक्सली घायल

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 1:18 PM IST

Weapon recovered in Bijapur

बीजापुर जिले के पोमरा में 26 नवंबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए थे. 30 नवंबर को सर्चिंग पर निकले जवानों ने घटना स्थल से हथियार समेत कई सामान बरामद किया है. सर्चिंग के बाद आज पुलिस बल वापस लौटा है. बीजापुर पुलिस का दावा है कि पोमरा मुठभेड़ (Pomra Encounter) में 8 लाख का इनामी नक्सली नेता DVC कमांडर मोहन उर्फ संजय कडती सहित कई नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 26 नवंबर को पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जहां मुठभेड़ हुई थी, उस घटनास्थल की सर्चिंग के लिए 30 नवंबर 2022 को थाना उसूर, डीआरजी, कोबरा 210 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 196, 229 की संयुक्त टीम रवाना की गई थी. यह टीम नेलाकांकेर, भुसापुर, टेकमेटला की ओर निकली थी. इस टीम ने घटनास्थल से हथियार और अन्य सामान्य बरामद किया है.

सर्चिंग के दौरान ये हथियार बरामद: सर्चिंग के दौरान 4 एसबीएमएल रायफल, 5 नग 12 बोर की जिंदा कारतूस, 1 टिफिन बम, पटाखा, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, पाम्पलेट और अन्य सामग्री बरामद किया गया है. बरामद सामान समेत पुलिस की टीम वापस लौट गई है.

बीजापुर पुलिस का दावा: पोमरा मुठभेड़ (Pomra Encounter) को लेकर 5 दिनों बाद बीजापुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय का दावा है कि मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली नेता DVC कमांडर मोहन गंभीर रूप से घायल है. घायल नक्सली कमांडर मोहन का नक्सली इलाज नहीं करा पा रहे हैं. बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा के पास किसी गोपनीय स्थान पर इलाज चल रहा है. घायल मोहन समेत अन्य नक्सलियों का इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद

नक्सलियों के प्रेस नोट पर एसपी का पलटवार: नक्सलियों के प्रेस नोट को लेकर बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नक्सली प्रेस नोट में अधूरी जानकारी देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. मुठभेड़ में नक्सलियों को हुए नुकसान को संगठन छुपा रहा है. घायल अवस्था में मौत की कगार पर नक्सली कमांडर मोहन कडती है. पोमरा मुठभेड़ में 4 नक्स्ली मारे गए थे. नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर नामों का खुलासा किया था.

Last Updated :Dec 2, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.