ETV Bharat / state

Lone Verratu Campaign: बीजापुर पुलिस नक्सल एनकाउंटर 2021

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 12:24 PM IST

Bijapur Police Naxalite Encounter 2021
बीजापुर पुलिस नक्सली एनकाउंटर 2021

बीजापुर जिले में नक्सलियों के लिए वर्ष 2020-2021 काफी नुकसानदेह रहा. इस साल पुलिस ने नक्सलियों को हर मोर्चे पर चुनौती दी है. कहीं बीजापुर पुलिस नक्सल एनकाउंटर (Bijapur Police Naxal Encounter ) में बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर कर दिया गया तो कहीं उन्होंने Lone Verratu Campaign से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया.

बीजापुरः बीजापुर पुलिस नक्सल एनकाउंटर 2021 (Bijapur Police Naxal Encounter 2021 ) पर अधिकारियों ने आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों में पुलिस और नक्सलियों के साथ-साथ सिविलियन के भी मारे जाने के आंकड़े जारी किए गए हैं. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप (Bijapur Superintendent of Police Kamlochan Kashyap) के अनुसार वर्ष 2020-2021 में पुलिस और नक्सलियों के बीच 20 मुठभेड़ हुए. जिसमें 177 नक्सलियों की गिरफ्तारी, सात नक्सली ढ़ेर हो गए.

Bijapur Police Naxalite Encounter 2021
बीजापुर पुलिस नक्सली एनकाउंटर 2021

बीजापुर पुलिसिया आंकड़ों के अनुसार आत्मसमर्पित 29 नक्सलियों को ढे़र कर दिया गया. जबकि इन घटनाओं में 28 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. मुठभेड़ में नक्सलियों ने 11 सिविलियनों की भी हत्या कर दी. जिसमें कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य बुधराम की हत्या (Murder of Congress District Panchayat member Budhram) भी शामिल है.

Bijapur Police Naxalite Encounter 2021
बीजापुर पुलिस नक्सली एनकाउंटर 2021

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 08 हथियार, 15 आईडी बरामद किए हैं. इस पूरे वर्ष में सेंट्रल रिजिनल ब्यूरो सीसी प्रोटेक्शन ग्रुप कमाण्डर राजू और हार्ड कोर नक्सली गंगालूर एरिया कमेटी जनताना सरकार अध्यक्ष नक्सली संगठन से तौबा कर आत्मसमपर्ण किया. इस साल के पूरा घटनाक्रम में 3 अप्रैल 2021 को टेकगुड़ा में नक्सलियों ने पुलिस पर हमला किया था. जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 09, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के 06, कोबरा के 07 और बस्तर बटालियन का 01 जवान यानी कुल 23 जवान शहीद हो गए.

Bijapur Police Naxalite Encounter 2021
बीजापुर पुलिस नक्सली एनकाउंटर 2021

बचपन का प्यार फेम सिंगर सहदेव का एक्सीडेंट, डॉक्टर ने कहा- खतरे से बाहर

बड़ी संख्या में नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव के कार्यकर्ताओं से ज्यादा आपपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्य गांव के ग्रामीण नक्सलियों के संगठन में शामिल हो गए थे. उन्होंने आत्मसमर्पण किया है. इसी के साथ बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरमगढ़ ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्र के गांव के रहवासी नक्सली संगठन से नाता तोड़ कर मुख्यधारा से जुड़ गये. इसके चलते तत्कालीन सहायता राशि के तौर पर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को दस-दस हजार रुपये मदद के रूप में दिया गया. वहीं, उनकी रहने की व्यवस्था के लिए जिले में 28 क्वार्टर बनाया गया. नक्सल प्रभावित परिवार को योजना के तहत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार ने नक्सली लीडर गोपी को पांच लाख का चेक दिया था. उसके नीचे कैडर नक्सली को तीन लाख रुपये का चेक दिया गया. यह बड़े इनामी नक्सली थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.