ETV Bharat / state

बीजापुर: तालमेंड्रा के जंगल से जन मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 7:30 PM IST

बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. गिरफ्तार नक्सली जन मिलिशिया कमांडर है. जो कई वारदातों में शामिल था.

jan-militia-commander-naxalite-arrested-from-talmendra-forest-in-bijapur
तालमेंड्रा के जंगल से जन मिलिशिया कमांडर नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर: जिला पुलिस बल की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान कोपनझर्री से एक जन मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया है. जिला बल की टीम छोटे आलवाड़ा, कोपनझर्री इलाके में नक्सल ऑपरेशन में निकली थी. इसी बीच पुलिस बल की टीम ने कार्रवाई की है.

jan militia commander naxalite arrested from Talmendra forest in bijapur
जन मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में IED के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कोपनझर्री से 1 नक्सली जन मिलिशिया कमांडर बेड़जा गुटटा की गिरफ्तारी हुई है. नक्सली को तालमेंड्रा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है.

सुकमा: सुरक्षाबलों ने 2 खूंखार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

कोर्ट ने नक्सली को भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में 5 दिसंबर 2020 को सड़क निर्माण पर लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में पकड़े गए नक्सली को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने नक्सली को सबूत के आधार पर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.