ETV Bharat / state

बीजापुर: मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सली गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 11:20 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:36 AM IST

बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान जवानों ने कोसागुड़ा और लिंगागिरी के जंगलों से मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

naxal Arrested
गिरफ्तार नक्सली

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस को सफलता मिली है. बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान जवानों ने कोसागुड़ा और लिंगागिरी के जंगलों से मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं. जिला पुलिस बल, कोबरा, सीआरपीएफ समेत एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ये कामयाबी हासिल की है.

गिरफ्तार नक्सलियों के नाम

  • पूनेश दशरू
  • सेमला सोनू
  • सेमला आयतु
  • सेमला चिलकू


पूनेश दशरू, सेमला सोनू, सेमला चिलकू और सेमला आयतु पर हत्या, आगजनी, अपहरण समेत कई गंभीर अपराधों को अंजाम देने का आरोप है. बासागुड़ा, आवापल्ली, भोपालपट्टनम समेत गंगालूर इलाके में अभी भी पुलिस सर्चिंग जारी है. उसूर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गई है.

पढ़ें: NIA ने 22 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट की जारी

बैकफुट पर नक्सली

लगातार बढ़ती नक्सली वारदातों को लेकर पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. इलाके में चलाए जा रहे अभियान के तहत कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. पुलिस की सक्रियता से कुछ इलाकों में नक्सली वारदातों में कमी भी आई है. हालांकि कुछ इलाकों में नक्सली फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने बीजापुर में 1 नक्सली को गिरफ्तार किया था. जिला बल और डीआरजी की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया. नक्सली को नेशनल हाईवे 63 पर धुसावड़ मोड़ के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: बस्तर: 8 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

  • 16 फरवरी को दंतेवाड़ा में पुलिस ने कटेकल्याण एरिया में सक्रिय दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली गुड्डी मंडावी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था.
  • 11 फरवरी को सुकमा में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. उसके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी.
  • 29 जनवरी को सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के पास से पुलिस ने आईईडी लगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इन 2 नक्सलियों में से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था.
  • 21 जनवरी को सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बेलपोच्चा में सर्चिंग के दौरान पुलिस बल और CRPF के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया था.
  • 26 दिसंबर को सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली आईईडी प्लांट करने का काम करते थे. 13 दिसंबर को मीनपा में हुई आईईडी ब्लॉस्ट की वारदात में भी शामिल थे.
Last Updated : Feb 17, 2021, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.