नारायणपुर के छोटेडोंगर का नाम इतिहास में होगा दर्ज

author img

By

Published : May 20, 2022, 1:02 PM IST

CM Bhupesh Janchaupal in Chhotedongar
नारायणपुर के छोटेडोंगर का नाम इतिहास में होगा दर्ज ()

सीएम भूपेश बघेल छोटेडोंगर में जनचौपाल करने वाले (CM Bhupesh Janchaupal in Chhotedongar) हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीएम छोटेडोंगर गांव का निरीक्षण भी करेंगे. इस दौरान कई घोषणाएं होने की उम्मीद ग्रामीण कर रहे हैं.

नारायणपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण में शुक्रवार को छोटेडोंगर पहुंचेंगे. यहां हैलीपेड में कांग्रेस पदाधिकारी और जिला अधिकारी सीएम भूपेश का स्वागत करेंगे. जिसके बाद देवगुड़ी दर्शन ,104 देवगुड़ियों एवं घोटूल का भूमि पूजन और वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीएम भूपेश हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सीएम भूपेश पीडीएस दुकान में जाकर वहां राशन वितरण का जायजा लेंगे. चौपाल में जनता से भेंट मुलाकात के साथ शासकीय योजनाओं की जानकारी भी सीएम भूपेश जनता से लेंगे.

छोटेडोंगर में कैसी है व्यवस्था : सीएम भूपेश छोटेडोंगर में जनचौपाल करेंगे. जहां पर कांग्रेस के प्रतिनिधि सीएम भूपेश से मुलाकात करके शासकीय योजनाओं के बारे में बताएंगे. वहीं सीएम भूपेश गांव के बीच लगे चौपाल में जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इस जनचौपाल के बाद सीएम भूपेश मर्दापाल के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें :सीएम भूपेश के प्रवास के विरोध में नक्सलियों ने फेंके पर्चे, मद्देड़ जाना कैंसिल

सिलेगर के कारण सुरक्षा कड़ी : आपको बता दें कि सुरक्षा बलों की चौकी का विरोध पिछले एक साल से सिलेगर में हो रहा है.जिसे देखते हुए जनचौपाल के दौरान सुरक्षा कड़ी की गई (Security tightened in Chhotedongar Janchaupal) है. ताकि सीएम के जनचौपाल में विरोध जैसी स्थिति ना निर्मित हो. सीएम भूपेश ने इससे पहले सुकमा में जाकर बंदूक छोड़कर डीआरजी में शामिल हुए नौजवानों से बातचीत की थी. साथ ही साथ उन्होंने नक्सलियों को संविधान के तहत बातचीत करने का न्यौता भी दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.