Chhattisgarh municipal elections 2021: भैरमगढ़ में अब तक भाजपा का पलड़ा रहा है भारी, कांग्रेस की एक जीत

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 3:59 PM IST

So far in Bhairamgarh BJP has won twice and Congress once.

15 वार्डों की भैरमगढ़ नगर पंचायत में निवर्तमान अध्यक्ष भाजपा से हैं. यहां कांग्रेस से एक बार और बीजेपी से दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष रहे हैं.

बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...

साल 2009 में भैरमगढ़ को मिला नगर पंचायत का दर्जा

बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 48 किलोमीटर दूर बसे भैरमगढ़ को साल 2009 में नगर पंचायत का दर्जा मिला. नगर पंचायत बनने के बाद मंदर नाग (बीजेपी) को यहां का पहला अध्यक्ष बनाया गया था. निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष दशरत परपोलिया (बीजेपी) हैं. जबकि उपाध्यक्ष कांगेस के लव नायडू हैं.

साल 2010 में हुआ दूसरा चुनाव, कांग्रेस की हुई थी जीत

साल 2010 में कौन भैरमगढ़ नगर पंचायत चुनाव में सुखदेव नाग की जीत हुई थी. ये कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते थे. जबकि साल 2015 में तीसरी बार चुनाव हुआ और तब भाजपा के दशरत परपोलिया ने जीत दर्ज की थी.

बीजापुर विधानसभा में आता है भैरमगढ़

भैरमगढ़ नगर पंचायत बीजापुर विधानसभा में आती है. वर्तमान में यहां के विधायक कांग्रेस से विक्रमशाह मंडावी हैं. इस नगर पंचयात में कुल 15 वार्ड हैं.

15 वार्डों की है भैरमगढ़ नगर पंचायत, 4616 मतदाता चुनते हैं पार्षद

भैरमगढ़ नगर पंचयात में कुल 15 वार्ड हैं. इसमें कुल मतदाता 4616 हैं. इनमें पुरुष 2205 और 2408 महिलाएं जबकि 1 थर्ड जेंडर मतदाता है. वहीं वार्डों में भाजपा के 7 और कांग्रेस से भी 7 पार्षद हैं. जबकि एक निर्दलीय पार्षद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.