बीजापुर पशुचिकित्सा उप संचालक निलंबित, शासकीय वाहन में कर रहे थे अवैध लकड़ी परिवहन

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:10 PM IST

Bijapur Veterinary Deputy Director Suspended

शासकीय वाहन से सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए बीजापुर पशुचिकित्सा उप संचालक निलंबित कर दिए गए हैं.

बीजापुर : जिले के भोपालपटनम नाका में 31 जुलाई को सागौन लकड़ी का शासकीय वाहन में अवैध लकड़ी परिवहन (Illegal Wood Transport Case) करते हुए पशु विभाग के उप संचालक लल्लन सिंह को वन कर्मियों ने पकड़ा था. वन विभाग ने अवैध परिवहन करने मामले पर वन अपराध अधिनियम के तहत कार्यवाई कर प्रशासन को अवगत कराया. वन अपराध पर प्रशासन की अनुशंसा पर छ.ग. शासन ने पशु उप संचालक लल्लन सिंह को निलंबित कर दिया (Bijapur Veterinary Deputy Director Suspended) है.

बीजापुर पशुचिकित्सा उप संचालक निलंबित

क्या है पूरा मामला : पशु उप संचालक को निलंबन अवधि में जगदलपुर मुख्यालय के संयुक्त संचालक कार्यालय में संलग्न किया गया है. आपको बता दें कि जुलाई माह के अंत में पशु उप संचालक लल्लन सिंह भोपालपटनम के जांच नाका में दिन दहाड़े अवैध सागौन के चिरान शासकीय वाहन में परिवहन करते हुये पकड़े गये थे. इस मामले में शासन प्रशासन के कार्यवाई न करने पर विपक्षी दलों ने काफी हंगामा किया था. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित अन्य दलों के नेताओं ने शासन प्रशासन ने संरक्षण मिलने का आरोप लगाया (Illegal transportation of wood in Bijapur) था.

बीजापुर पशुचिकित्सा उप संचालक निलंबित
बीजापुर पशुचिकित्सा उप संचालक निलंबित

बीजापुर विधायक ने किया था आश्वस्त : इस मामले बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा था कि पशु उप संचालक लल्लन सिंह पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई है. साथ ही कहा था कि इस मामले में जल्द कार्यवाई होगी. जिसके बाद शासकीय वाहन में अवैध सागौन परिवहन करते पकड़ाए वेटनरी अधिकारी लल्लन सिंह को अवर सचिव रायपुर छग ने निलंबित किया.

बीजापुर पशुचिकित्सा उप संचालक निलंबित
बीजापुर पशुचिकित्सा उप संचालक निलंबित


शासन ने माना अपराध : छत्तीसगढ़ शासन ने इसे अपराध की श्रेणी मानते हुए सिविल सेवा नियम- 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. उप संचालक लल्लन सिंह को निलंबन अवधि में संयुक्त संचालक कार्यालय जगदलपुर संलग्न किया गया है. जबकि भाजपा एवं सीपीआई के नेताओं का आरोप था कि विधायक के संरक्षण में लकड़ी की अवैध कटाई और परिवहन का काम हो रहा है.लेकिन विधायक की अनुशंसा पर ही बड़ी कार्रवाई की गई (bijapur news today) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.