ETV Bharat / state

बीजापुर के विस्थापितों के साथ तेलंगाना में सौतेला व्यवहार, विक्रम शाह मंडावी ने सीएम को लिखा पत्र

author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:45 PM IST

बीजापुर के विस्थापितों के साथ तेलंगाना में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस मुद्दे पर बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.

Bijapur Displaced ignored in Telangana
बीजापुर में आदिवासी परिवार विस्थापित

बीजापुर: साल 2005 में शुरू हुए सलवा जूडुम अभियान के दौरान नक्सलियों के डर से पलायन कर तेलंगाना में पांच हजार से ज्यादा परिवार जाकर बस गए. यह परिवार भद्रादिकोत्तागुडेम और मूलगु जिले में रह रहे हैं. अब उनके साथ तेलंगाना में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल को इस मुद्दे पर पत्र लिखा है.

विधायक ने सीएम से मामले में हस्तक्षेप की मांग की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे अपने में पत्र में विधायक ने दावा किया है कि, तेलंगाना सरकार विस्थापितों को कोई भी सुविधाएं नहीं दे रही है. जिसे लेकर विस्थापित आदिवासी परिवारों में अपने भविष्य को लेकर चिंता व्याप्त है. अपने जीवन यापन के लिए ये लोग मजदूरी करने को मजबूर हैं. विधायक ने तेलंगाना सरकार पर आरोप लगाया है कि इन लोगों को न तो शिक्षा मिल पा रही है. न ही इन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो पा रही है.

बीजापुर में कब मिलेगा शिक्षकों को घर ?

विस्थापित परिवारों को मदद पहुंचाने की मांग

विक्रम शाह मंडावी ने अपने पत्र में कहा है कि विस्थापित आदिवासी परिवार तेलंगाना के विभिन्न गांवों में अपना घर बनाकर रह रहे हैं. लेकिन भद्रादिकोत्तागुडेम ,जग्गाराम, सादरागोड़ा पंचायत एवं गुदुमल पंचायत में विस्थापित आदिवासी परिवारों के घरों को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरा दिया है. जिससे विस्थापित परिवार में अपने भविष्य को लेकर डर है. इसलिए विस्थापित आदिवासी परिवारों के भविष्य के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.