ETV Bharat / state

बेमेतराः जीवनदीप समिति और डीएमएफ फंड के कार्यों की हुई समीक्षा

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 3:42 PM IST

बेमेतराः जीवनदीप समिति और डीएमएफ फंड के कार्यो की हुई समीक्षा

बेमेतरा के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अधिकारीयों के साथ बैठक ली. साथ ही जीवनदीप समिति और डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) फंड के कार्यो की समीक्षा किया गया.

बेमेतराः जिला कार्यालय के दृष्टि सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अधिकारियों के साथ बैठक ली. साथ ही जीवनदीप समिति और डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) फंड के कार्यों की समीक्षा की गयी.

बेमेतरा जीवनदीप समिति और डीएमएफ फंड के कार्यों की समीक्षा

इस बैठक में डी.एम.एफ. के अंतर्गत पिछले साल दिए गए 9 करोड़ रुपए का आंकलन किया गया. जिसमें 08 करोड़ 21 लाख रुपये के 45 कार्य कराए गए थे. इस बैठक में कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी सहित जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कार्यों को पूरा करने के लिए दिए राशि
इस बैठक में जिले के सालभर के विकास संबंधित कार्यों और सरकारी योजनाओं जानकारी के बारे में ली गई. जिले के विकास कार्यों का मुयाना करते हुए कृषि मंत्री ने 33 कार्यों में से 17 बचे कार्यों के लिए 2 करोड़ 7 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया है कि विकास कार्यों का लाभ जल्द से जल्द हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए. उन्होंने पूर्व में हुए गायों की मौत को ध्यान में रखते हुए कहा कि 'गौठान सरकार की प्राथमिकता में है साथ ही आपसी सहयोग में गौठानों का निर्माण करने सरकार 10 हज़ार प्रोत्साहन देगी. साथ ही गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर-जिला कार्यालय के दृष्टि सभागार में प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिला अधिकारीयो की बैठक ली एवम जीवनदीप समिति एवम डीएमएफ फंड के कार्यो की समीक्षा की गयी।Body:बैठक में कृषि मंत्री ने 33 में 17 बचे कार्यो के लिए 2 करोड़ 7 लाख रु की राशि स्वीकृती प्रदान की और अधिकारियों को विकास कार्यो को हितग्राही तक जल्द पहुचाने कहा चौबे ने पूर्व में अस्थाई गौठानो में पशुओ की मौत के मामले में कहा कि गौठान सरकार की प्राथमिकता में है साथ ही आपसी सहयोग में गौठानो निर्माण करने सरकार 10 हज़ार प्रोत्साहन देगी ।गायों की मौत मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही पर प्रश्न पूछे जाने पर कहा कि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पर भी जल्द ही कार्यवाही की जायेगी।Conclusion:बैठक में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के पुछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि डी.एम.एफ. में वर्ष 2016-17 में 51 लाख81 हजार का आवंटन प्राप्त हुआ था, इसी तरह वर्ष 2018-19 में 01 करोड़ 20लाख 22 हजार, वर्ष 2017-18 में जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग को
डी.एम.एफ. के अंतर्गत 09 करोड़ रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ था, जिसकेजिसके विरूद्ध 08 करोड़ 21 लाख रूपये के 45 कार्य कराए गए थे। बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे महिला एवम बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया कलेक्टर सिखाराजपुत तिवारी सहित जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।
बाईट-रविन्द्र चौबे कृषि मंत्री छतीसगढ़ शासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.