ETV Bharat / state

बेमेतरा: नल तो है पर नहीं है जल, सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

author img

By

Published : May 6, 2019, 5:30 PM IST

गर्मी के आते ही बेमेतरा में पानी की समस्या बढ़ने लगी है. लोगों के घर में लगे बोरवेल सूखने लगे हैं.

नल तो है पर नहीं है जल

बेमेतरा: गर्मी का मौसम आते ही जल का स्तर कम हो जाता है. जिले के नगर पंचायत मारो में जलसंकट बढ़ता जा रहा है. बता दें कि मारो में बीते 2 साल से पानी की समस्या बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नल तो है पर नहीं है जल

मारो नगर पंचायत की अध्यक्ष कुमारी बाई ने बताया कि नगर में एक भी हैंडपम्प काम नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद भी विभाग सुधार नहीं करवा रहा है.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज से 10 साल पहले मीठे पानी की योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत हर नगरवासियों को पेयजल की सुविधा मिलनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

वहीं नगर पंचायत मारो की सीएमओ मधुलिका सिंह लंबे समय से छुट्टी पर है. इस संबध में नगर पंचायत की अध्यक्ष कुमारीबाई और उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कलेक्टर से मुलाकात की, जिसके बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने नवागढ़ के सीएमओ को मारो नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आश्वासन दिया है.

Intro:मारो में जलसंकट, दर्जनों हैंडपम्प बंद
10 वर्षों बाद भी मीठा पानी का सपना नही हुआ पूरा
नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने कलेक्टर को बताई परेशानी

बेमेतरा 3 मई

जिले के नगर पंचायत मारो में जलसंकट गहरा गया है नगर के सभी हैंडपम्पो ने साथ छोड़ दिया है जिससे लोगो को पेयजल की समस्या हो रही है। बता दे कि मारो में बीते 2 वर्षो से पेयजल संकट है जलस्तर के नीचे चले जाने के कारण भूजल स्तोत्र कम है जिससे लोगो को परेशानी हो रही है ।

मारो नगर पंचायत की अध्यक्ष कुमारी बाईं ने बताया कि नगर में एक भी हैंडपम्प चालू नही है सूचना के बाद भी विभाग सुधार नही कराया है।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि नगर वासियो को 10 वर्ष पहले शुरू हुई मीठे पानी की योजना का आजतक लाभ नही मिल पाया है।

इधर ऐनवक्त पर नगर पंचायत मारो की सीएमओ मधुलिका सिंह लंबे अवकाश में चली गयी है जिससे पेयजल संकट दूर करने राशि का आहरण नगर पंचायत नही कर पा रहा है इस सम्बंध में नगर पंचायत मारो की अध्यक्ष कुमारी बाई एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कलेक्टर बेमेतरा से मुलाकात की जिसके बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने नवागढ़ के सीएमओ को मारो नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौपने का आस्वाशन दिया है।

बाईट-कलेक्टर महादेव कावरे
बाईट-कुमारी बाईँ अध्य्क्ष नगर पंचायत मारो
बाईट-जितेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष नगर पंचायत मारो
Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.