ETV Bharat / state

बेमेतरा: सौतेले बेटे ने घर के सामने खड़े की दीवार, महिला ने पुलिस से की शिकायत

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 1:28 PM IST

बेमेतरा के नवागढ़ क्षेत्र में एक महिला के घर के सामने ही उसके सौतेले बेटे ने दीवार खड़ी कर दी, इसकी वजह से महिला को बाहर जाने में तकलीफ हो रही है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर कलेक्टर तक से की है. तहसीलदार ने महिला की शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया है.

Step-son raised the wall in front of the house of woman in bemetara
घर के सामने खड़ी दीवार

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लाक की प्रशासनिक व्यवस्था गरीबों के प्रति कितना सजग है. यह जानने के लिए ग्राम रनबोड की स्थिति ही पर्याप्त है, जहां घर के दरवाजे पर दो सौतेले बेटों ने दीवार खड़ी कर दी है. महिला की शिकायत के बाद एक माह में कोई भी अधिकारी इस समस्या को निपटाने का नाम नहीं ले रहा है.

सौतेले बेटे ने घर के सामने खड़े की दीवार

पढ़ें- बेमेतरा: बुजुर्ग महिला का सहारा बने SP, निजी खर्च से दुकान को कराया ठीक

ग्राम रनबोड में रहने वाली चंद्रिका बाई साहू पति की मृत्यु होने के बाद अपने 2 नाबालिग बेटों के साथ एक क्षतिग्रस्त मकान में रह कर गुजारा करती है. जहां उसके सौतेले बेटों के साथ भूमि का बंटवारा बहुत पहले हो गया है. अब हाल में चाकापेंड्रा से प्रतापपुर तक सड़क बनने के बाद इस गांव में इस विधवा के मकान के सामने कब्जा करने की नियत से दो सौतेले बेटों ने दीवार खड़ी कर दी है. इससे परेशान महिला ने कई बार अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है.

Step-son raised the wall in front of the house of woman in bemetara
घर के सामने खड़ी दीवार
Step-son raised the wall in front of the house of woman in bemetara
पीड़ित महिला

घर के सामने खड़े की दीवार

3 अगस्त को महिला के सौतेले बेटों ने घर के सामने रखे सामान को फेंककर नींव डालकर खुदाई की. 4 अगस्त को नवागढ़ थाना पहुंची महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई जिस पर थाना प्रभारी ने नींव खुदाई करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. इसके बाद नींव खुदाई करने वालों का हौसला बढ़ गया और उन्होंने घर के सामने दीवार खड़ा कर दिया. इस दीवार की वजह से मंदिर जाने के साथ ही घर का आम रास्ता भी बंद हो गया हैं. पीड़ित महिला ने तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक इसकी शिकायत की है. जिस पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है.

महिला के सौतेले बेटे का कहना है कि बाजू में गली से भी रास्ता निकाला जा सकता है. सौतेली मां अपने भाई के बोलने में सब शिकायत कर रही है. तहसीलदार रेणुका रात्रे ने हल्का पटवारी को भेज कर निर्माण कार्य रुकवा देने की बात कही है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.