ETV Bharat / state

बेमेतरा का बेरला साईं बाबा अस्पताल सील

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 9:39 PM IST

बेमेतरा के बेरला साईं बाबा अस्पताल पर कार्रवाई हुई है. इसे सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया

Sai Baba Hospital sealed in Berla
साईं बाबा अस्पताल सील

बेमेतरा: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बेरला में संचालित साईं बाबा अस्पताल को फिर से एक्शन हुआ है. इस हॉस्पिटल का हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने निरीक्षण किया. जिसमें कई खामियां पाई गई. इसके बाद इस अस्पताल को सील कर दिया गया.नगर पंचायत और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है.

दूसरी बार साईं बाबा अस्पताल पर हुई कार्रवाई: दूसरी बार साईंबाबा अस्पताल पर कार्रवाई हुई है. इससे पहले 15 जुलाई 2022 को बेरला अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. जिसमें कई कमियां पाई गई थी. संचालन नियम के विपरीत पाया गया था. जिसे लेकर अस्पताल को सील कर यहां सभी प्रकार के इलाज पर पाबंदी लगा दी गई थी. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने 18 अगस्त 2022 को नोटिस का जवाब दिया था. जिसके 90 दिन बाद अस्पताल को खोला गया था.

यह भी पढ़ें: chhattisgarh assembly election 2023 : जानिए किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा बेमेतरा में चुनाव

अस्पताल के खुलने के बाद यहां नर्सिंग होम एक्ट के पालन की बात कही गई थी. लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा था. एक बार फिर 29 अप्रैल को अस्पताल के खिलाफ शिकायत की गई. लोगों की तरफ से लगातार मिल रही शिकायत के बाद बेमेतरा जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है. स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने साईं बाबा अस्पताल का निरीक्षण किया. इस इंस्पेक्शन में कई खामियां पाई गई. जिसके बाद इस अस्पताल को सील किया गया है.

इस कार्रवाई के बाद जिले में दूसरे सभी अस्पतालों में भी हड़कंप की स्थिति है. अब कोई भी अस्पताल नियम कायदों को ताक पर रखकर काम नहीं करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.