ETV Bharat / state

बेमेतरा में विधायक आशीष छाबड़ा ने की वायरोलॉजी लैब खोलने की मांग

author img

By

Published : May 2, 2021, 9:22 AM IST

mla ashish chhabra
विधायक आशीष छाबड़ा

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा में RT-PCR (Reverse transcription polymerase chain reaction) जांच के लिए वायरोलॉजी लैब स्थापित करने की मांग की है. उनका कहना है कि जिले में लैब खुलने से तीन जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बेमेतरा में भी कोरोना ने तेजी से पैर पसार लिया है. जिले में RT-PCR जांच रिपोर्ट आने में भी देरी हो रही है. जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जांच में हो रही देरी को देखते हुए बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर बेमेतरा अस्पताल में RT-PCR जांच के लिए वायरोलॉजी लैब स्थापित करने की मांग की है.

RT-PCR रिपोर्ट में हो रही देरी

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बेमेतरा प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान वाले जिलो में शामिल है. जिले में कोविड-19 के संक्रमण से मौत के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसका मुख्य कारण RT-PCR रिपोर्ट में हो रही देरी है.

जशपुर को जल्द मिलेगा वायरोलॉजी लैब

विधायक छाबड़ा ने पत्र के माध्यम से बताया कि बेमेतरा से कोरोना जांच के लिए सैंपल राजनांदगांव भेजी जाती है. जिसकी रिपोर्ट आने में 8 से 10 दिन लग जाते हैं. रिपोर्ट के अभाव में संक्रमितों की पहचान में देरी हो रही है. जिससे उन्हें इलाज देरी से मिलना शुरू होता है. इस दौरान कई लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में जिले में वायरोलॉजी लैब स्थापित करना जरूरी है.

लैब खुलने से तीन जिलों को मिलेगा लाभ

बेमेतरा जिले में कोरोना सैंपल RT-PCR जांच के लिए वायरोलॉजी लैब स्थापित किए जाने से बेमेतरा जिले के समीप स्थित कबीरधाम और मुंगेली को भी इसका लाभ मिलेगा. विधायक ने लिखा कि तीन जिलों के लगभग 24 से 25 लाख की आबादी को आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट समय पर प्राप्त हो सकेगी. सभी जिले के मरीजों को कोरोना संक्रमण से इलाज में सुविधा होगी. जिसे ध्यान में रखते हुए विधायक ने राज्य सरकार से बेमेतरा जिला अस्पताल में RT-PCR जांच के लिए वायरोलॉजी लैब स्थापित किए जाने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है.

letter
पत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.