ETV Bharat / state

बेमेतरा: पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना से संक्रमित

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 10:35 PM IST

छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री दयालदास बघेल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बघेल हाल ही में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के संपर्क में आए थे. कौशिक उनके पिता बसावन बघेल को श्रद्धाजंलि देने कुंरा पहुंचे थे. इसी दौरान दयालदास बघेल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के संपर्क में आए थे.

Dayaldas Baghel
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना पॉजिटिव

बेमेतरा: पूर्व मंत्री दयालदास बघेल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सीएमएचओ डॉक्टर सतीश शर्मा ने बघेल की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. बता दें, हाल ही में दयालदास बघेल की मुलाकात नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से हुई थी. कौशिक उनके गृह ग्राम कुंरा में उनके पिता को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे थे.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नवागढ़ के कुंरा में 30 लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसमें पूर्व मंत्री दयालदास बघेल भी शामिल थे. जानकारी के मुताबिक दयालदास बघेल को बेमेतरा के जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

गृहमंत्री सहित अन्य मंत्री पहुंचे थे बघेल से मिलने

बीते 4 अगस्त को पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता बसावन बघेल के दशगात्र में शामिल होने तमाम दिग्गज नेता ग्राम कुंरा पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद भी नेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा, जिसमें गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी पहुंचे थे. कुछ दिनों पहले पीएचई मंत्री गुरुरुद्र कुमार भी दयालदास बघेल के पिता को श्रद्धाजंलि देने कुंरा पहुंचे थे.

11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

इसके अलावा बेमेतरा जिले में मंगलवार अब तक कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी मरीज जिले के अलग-अलग इलाकों से हैं. बेरला ब्लाक में 7 मरीज, बेमेतरा ब्लाक में 1, नवागढ़ ब्लाक में 1, साजा ब्लाक में 1 और 1 अन्य मरीज शामिल है.

अब तक 159 लोग चपेट में

बेमेतरा जिले में अब तक 159 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 128 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 31 पॉजिटिव मरीजों का इलाज रायपुर सहित जिले के कोविड-19 अस्पताल में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.