ETV Bharat / state

बेमेतरा में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 5:17 PM IST

बेमेतरा में बढ़ती महंगाई (Rising inflation) के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्तोओं (Congress workers) ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा (MLA Ashish Chhabda) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.

Congress leaders take out a cycle rally in the city
शहर में साइकिल रैली निकालते कांग्रेसी नेता

बेमेतराः बढ़ती महंगाई (Rising inflation) के विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh Congress ) ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना- प्रदर्शन किया. बेमेतरा में कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा (MLA Ashish Chhabda) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाली. कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस भवन से साइकिल रैली (cycle rally) निकालकर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूम कर भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं पुराना बस स्टैंड चौक के पास मंहगाई के विरोध में 5 मिनट का सांकेतिक चक्काजाम भी किया.

शहर में साइकिल रैली निकालते कांग्रेसी नेता

गहरी नींद में सोई सरकार को जगाने का प्रयास: आशीष छाबड़ा

साइकिल रैली में शामिल विधायक आशीष छाबड़ा (MLA Ashish Chhabda) ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने केन्द्र सरकार (Central government) पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है. तब से मंहगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के दाम आसमान छू रहे हैं. आम लोग सरसों के तेल खरीदने में असक्षम है. वहीं केंद्र सरकार कान में तेल डालकर सो रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तनाशाही रवैया के चलते प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Congress leaders take out a cycle rally in the city
शहर में साइकिल रैली निकालते कांग्रेसी नेता

कांग्रेस नेता बंशी पटेल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल (District Congress President Banshi Patel) ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई को काबू नहीं कर पा रही है. इसको लेकर प्रधानमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. पहले मोदी जी कहते थे कि 'महंगाई डायन खाए जात है'. अब प्रधानमंत्री (Prime minister) बताएं कि कौन सी डायन खा रही है. उन्होंने दावा किया कि 2024 में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश राघव, ललित विश्वकर्मा, विकास भुवाल, प्रतीक दुबे, राजू साहू सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 18, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.