ETV Bharat / state

देवकर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 8:03 PM IST

Bike theft accused arrested in bemetara
बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा की देवकर पुलिस को बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि, पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन बाइक जब्त की हैं, जबकी चोर गिरोह के दो मास्टरमाइंड अभी फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है.

बेमेतरा: साजा TI हरिप्रसाद पांडे और देवकर चौकी प्रभारी B.R. ठाकुर की संयुक्त टीम ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. बता दें कि, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की तीन बाइक को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, ASP विमल बैस और बेरला SDOP ममता देवांगन के निर्देश पर की गई है.

देवकर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने बताया कि, बीते दिनों ही आरोपियों ने साजा थाना क्षेत्र में चोरी का प्रयास किया गया था, लेकिन असफल रहे. इसके बाद CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही थी, इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में धूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर देवकर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और बाइक के साथ आरोपियों को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी प्रेमु यादव, उपेंद्र देवांगन और जाबीर अली से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया है.

पढ़ें: रोज नई बाइक चलाने का शौक पड़ा महंगा, गिरफ्त में नाबालिग

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने एक बाइक को साजा से, दूसरी बाइक को परपोड़ी से और तीसरी बाइक को देवकर की शराब दुकान के पास से चोरी किया था. पुलिस ने बताया कि इस चोर गिरोह के दो मास्टरमाइंड अभी फरार है, जिसकी तलाश की जारी है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद और भी बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता है.

Bike theft accused arrested in bemetara
बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में चोरी के आंकड़े-

  • कोरबा में 23 जून को पंप हाउस से 10 लाख का केबल चोरी.
  • बालोद में 17 जून को वितरण के लिए लाई गई सिलाई मशीन चोरी.
  • दुर्ग के भिलाई में 16 जून को 10 लाख 80 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर की चोरी.
  • बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में 15 जून को सोने के जेवरात सहित कई सामानों की चोरी.
  • कांकेर के सहकारिता बैंक में 15 जून को चोरी की कोशिश.
  • कोरबा में 13 जून को मजदूर के सूने घर से सोने-चांदी और अलमारी, कूलर, फ्रिज सहित डेढ़ लाख का सामान चोरी.
  • रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र 12 जून को 20 लाख रुपये के गहने चोरी.
  • कोरबा में SECL के स्टोर रूम से 12 जून को तांबे की तकरीबन 25 मीटर लंबे केबल वायर की चोरी.
  • कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में 10 जून को दो मोबाइल दुकानों में चोरी.
  • कोरबा में 10 जून को छप्पर तोड़कर मोबाइल दुकान में चोरी.
  • जशपुर में 10 जून को प्राचीन काल की मूर्तियों और कलाकृतियों की चोरी.
  • बिलासपुर में फैक्ट्री से 7 जून को 20 हजार कीमत के सिक्के की चोरी.
  • बिलासपुर में 7 जून को सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़कर 120 बोरी चावल और 2 बोरी चना की चोरी.
  • रायपुर में 4 जून को एयरफोर्स के अधिकारियों के फर्जी सील बनाकर 1.13 लाख रुपये का डीजल चोरी.
  • कोरिया में 2 से 7 जुलाई के बीच क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर परिवार के सूने मकान में 3 सोने के हार, 4 चांदी के पायल, सोने के 3 झुमके, 20 चांदी के सिक्के और करीब 2 लाख रुपए नकद चोरी.
  • बिलासपुर में 4 जुलाई को तिफरा के शनि मंदिर से दान पेटी की चोरी.
  • बिलासपुर में 7 जुलाई को आरक्षक के सूने घर से करीब 5 लाख रुपए का सामान चोरी.
  • बिलासपुर में 8 जुलाई को बाइक चोर गिरोह को 8 से 9 बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार.
  • सूरजपुर के ऐतिहासिक मंदिर में 9 जुलाई को चोरी की कोशिश.
Last Updated :Jul 9, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.