सीएम बघेल ने बेरला में मां के नाम सामुदायिक केंद्र का किया लोकार्पण

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 9:31 PM IST

CM Bhupesh Baghel

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM bhupesh baghel रविवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. लोलेसरा बैजी में कबीर सत्संग मेला में शामिल हुए. बेरला में सीएम की माता बिंदेश्वरी बघेल mother Bindeshwari Baghel की स्मृति में मनवा कुर्मी समाज के सामुदायिक भवन का लोकापर्ण किया. वहीं, कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाशमुनि Prakashmuni religious leader of Kabir Panth नाम साहेब से आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों से सौजन्य मुलाकात की. लोलेसरा में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा आदि मौजूद थे.

बेमेतरा में सीएम भूपेश बघेल

बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM bhupesh baghel 25 दिसम्बर को क्रिसमस के अवसर पर राजधानी रायपुर के सेंट पॉल्स केथैड्रल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वे बेमेतरा जिले के ग्राम लोलेसरा में कबीर पंथ के संत समागम मेला और बेरला में मनवा कुर्मी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम( program) में शामिल होने बेमेतरा पहुंचे.

सीएम का हुआ जोरदार स्वागत: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का CM bhupesh baghel मेला स्थल में कबीर पंथियों ने अभिनंदन किया, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये से बने बाउंड्री वाल और सीसी रोड का लोकार्पण किया. मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को दिशा दिखाने के लिए संतों का जन्म होता है संत ही समाज को एकता में रखते है. समाजिक समरसता का सन्देश देते हैं. सीएम ने कहा कि समाज को एक रखने का काम संत कबीर ने किया है. समाजिक बुराइयां को दूर करने का कार्य किया है. मुझे आज दूसरी बार मेला में आने का मौका मिला है. इसके लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस की धूम: राज्यपाल और सीएम ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई

हसदा में आत्मानंद स्कूल खोलने सीएम ने की घोषणा: विधायक आशीष छाबड़ा MLA Ashish Chhabra की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला को 20 बिस्तर से 50 बिस्तर अस्पताल अपग्रेड करने की घोषण की. साथ ही हसदा में आत्मानंद विद्यालय खोलने घोषणा की भिंभौरी में बिजलीं केंद्र बनाने की घोषणा की है. वही कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद थे.

बेरला में सामुदायिक भवन का किया लोकापर्ण: बेरला का टकसीवा मुख्यमंत्री बघेल का मामा घर है, जहां आज सीएम ने अपने मां के नाम से बने समुदायिक भवन का लोकापर्ण किया है. मैदान में पौधारोपण किया. बेरला में जिले के समस्त मनवा कुर्मी समाज के पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल लगातार विधानसभावर दौरा कर रहे हैं. उसी कड़ी में सीएम बेमेतरा भी पहुंचे थे. यहां बेमेतरा को सीएम ने कई विकास कार्यों की सौगात दी.

Last Updated :Dec 25, 2022, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.