ETV Bharat / state

बेमेतरा: महिला संबंधी अपराधों को लेकर पुलिस सख्त, बदमाशों की धरपकड़ शुरू

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:09 PM IST

बेमेतरा में महिलाओं के खिलाफ अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिस पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

female related crimes
बदमाशों की धरपकड़ शुरू

बेमेतरा: महिला संबंधी अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए जिला पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अलग-अलग थानों की पुलिस भी कार्रवाई में जुट गई है और लगातार इन मामलों में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लग गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

बदमाशों की धरपकड़ शुरू

बेमेतरा में यौन उत्पीड़न, महिला प्रताड़ना, दहेज प्रथा सहित नाबालिगों से हो रहे अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. जिसे देखते हुए जिले के पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थानों को यह निर्देश दिए हैं कि महिला संबंधी मामलों में तत्काल धरपकड़ कर कार्रवाई की जाए. जिसके बाद से जिले में बदमाशों और आरोपियों की गिरफ्तारी का दौर जारी है.

पढ़ें-बेमेतरा: सलाखों के पीछे पहुंचा महिला से छेड़छाड़ का आरोपी

इन केस में हुई कार्रवाई

हाल ही में नांदघाट थाना में महिला से अश्लील गाली-गलौज और मारपीट करने वाले आरोपी शिवकुमार मार्केंडेय को नांदघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नांदघाट क्षेत्र में ही युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गोविंद साहू को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो प्रसारित करने वाले आरोपी को हवालात भेज दिया गया है. महिला संबंधी अपराधों में लगातार कार्रवाई का दौर जारी है. जो पुलिस विभाग की अच्छी पहल है.

लगातार बढ़ रहे रेप के केस

जिले में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के केस लगातार सामने आ रहे हैं. अलग-अलग थानों और चौकियों में पिछले 9 महीने में 38 दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा नाबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के केस है. कई मामलों के आरोपी अब तक फरार है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.