ETV Bharat / state

Ticket Distribution In Congress: कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर मंत्री मोहन मरकाम का बड़ा बयान, हाईकमान लेगी फैसला बड़े नेताओं का फैसला सर्वमान्य

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 9:27 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 11:44 PM IST

Minister Mohan Markam
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

Ticket Distribution In Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से पहली लिस्ट आ चुकी है. ऐसे में लगातार मीडिया की तरफ से कांग्रेस नेताओं से टिकट बंटवारे को लेकर सवाल किया जा रहा है. बेमेतार दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने टिकट बंटवारे पर बड़ा बयान दिया है. Chhattisgarh Assembly Election

मंत्री मोहन मरकाम का बड़ा बयान

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में मंथन का दौर शुरू हो चुका है. राजनेताओं के सियासी दौरे हो रहे हैं. इस बीच बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हो चुके हैं. गुरुवार को यह सूची जारी हुई. उसके बाद शनिवार को कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई. इस मीटिंग में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. अब टिकट बंटवारे पर कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने बेमेतरा में बयान दिया है.

टिकट बंटवारे पर अंतिम फैसला आलाकमान करेगी: मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस में टिकट बंटवारे का फैसला आलाकमान करेगी. उन्होंने कहा कि हाईकमान जो भी फैसला टिकट बंटवारे को लेकर करेगी. वह सर्वमान्य होगा. बेमेतरा के टाउनहॉल में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें मोहन मरकाम ने हिस्सा लिया.

प्रदेश की परंपरा को सहेज रही सरकार: बेमेतरा में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में मोहन मरकाम शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को सहेजने और आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. समाज के उत्थान में शासन की अनेकों योजनाएं हैं. जिससे समाज का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है". साथ ही मोहन मरकाम ने इस मौके पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया.

Ticket To New Faces In BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, बीजेपी की पहली सूची में 16 नए चेहरों को टिकट, कितना बदल सकता है सियासी समीकरण ?
Congress Working Committee: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा, मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में छत्तीसगढ़ से दो नेताओं को जगह
CM Baghel Targetes PM Modi: राहुल के बहाने सीएम बघेल ने साधा पीएम पर निशाना, कहा- लद्दाख के चारागाहों पर चीन कर रहा कब्जा

बेमेतरा को सौगात: कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने कार्यक्रम में 20 लाख की सौगात दी. यहां गुनरबोड़ में बनने वाले सर्व आदिवासी समाज के लिए मंगल भवन एवं शहर में 15 लाख कि लागत से बनने वाले शहीद वीर नारायण सिंह चौक का भूमि पूजन किया. आदिवासी समाज ने जिला और ब्लॉक मुख्यालय में बालिका प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के लिए मुख्य अतिथि को मांग पत्र सौंपा. जिसके लिए मुख्य अतिथि ने सामाज को भवन निर्माण का आश्वासन दिया है.

Last Updated :Aug 20, 2023, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.