ETV Bharat / state

बेमेतरा: असमाजिक तत्वों ने धान की खरही में लगा दी आग, 54 एकड़ की फसल जलकर खाक

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 2:38 PM IST

धान की खरही में आग
धान की खरही में आग

बेमेतरा के चरगवा गांव में 14 किसानों की खरही को जला दिए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने 14 किसानों की खरही में आग लगा दी थी. जिससे 54 एकड़ धान की फसल का 14 खरही रात भर में जलकर पूरी तरह राख हो गया है.

बेमेतरा: जिले के दाढ़ी क्षेत्र के चरगवा गांव में आधी रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने खेत में रखी धान की फसल की खरही में आग लगा दी. जिसकी जानकारी सुबह खेत में चारा के लिए गए किसानों को लगी. बताया जा रहा है कि गांव के 14 किसानों का 54 एकड़ धान की फसल का 14 खरही रात भर में जलकर पूरी तरह राख हो चुका था.

धान की खरही में आग

आधी रात की है घटना
जानकारी के मुताबिक किसानों ने धान की फसल को गिला होने के कारण काट कर खरही बना कर सूखने के लिए खेत में ही रख दिया था. वहीं फसल के सूखने के बाद उसकी मिंजाई का इंतजार था. इसी बीच आधी रात खेत में अलग-अलग स्थानों पर रखे 14 किसानों की 14 धान की खरही जो करीब 54 एकड़ की बताई जा रही है. उसको कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. इसके कारण फसल पूरी तरीके से रात भर में जलकर राख हो गई है.

ये है प्रभावित किसान

प्रभावित किसान
प्रभावित किसान
वहीं प्रभावित किसानों में मदन निषाद, बिसौहा गड़रिया, राम लाल केवट, ओम प्रकाश निषाद भरत साहू और पन्नालाल साहू और अन्य शामिल हैं.

जांच में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर दाढ़ी पुलिस, तहसीलदार और राजस्व अधिकारी पहुंचे और निरीक्षण किया. वहीं किसानों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़े: ETV भारत की खबर का असर, साइकिलों को कबाड़ बनाने के मामले में हुई कार्रवाई

एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि उनको सुबह किसानों ने सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड रवाना किया गया था, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Intro:एंकर- जिले के दाढ़ी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चरगवा में आधी रात असामाजिक तत्वों ने खेत में रखी धान की फसल की खरही में आग लगा दी जिसकी जानकारी सुबह के लिए खेत में चारा के लिए गए किसानों को लगी। गांव के 14 किसानों का 54 एकड़ धान की फसल का 14 खरही रात भर में जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने धान की फसल गिरी होने के कारण काट कर खरही बना कर सूखने के लिए खेत में ही रख दिया था एवं फसल के सूखने के बाद उसकी मिसाइल का इंतजार था इसी बीच आधीरात खेत में अलग-अलग स्थानों में रखे 14 किसानों की 14 धान की खरही जो करीब 54 एकड़ की बताई जा रही है असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जो पूरी तरीके से रात भर में जलकर राख हो गया।
प्रभावित किसानों में मदन निषाद बिसौहा गड़रिया राम लाल केवट ओम प्रकाश निषाद भरत साहू पन्नालाल साहू इत्यादि शामिल है।Conclusion:मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर दाढ़ी पुलिस बेमेतरा तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं निरीक्षण किया किसानों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया की सुबह किसानों ने सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड रवाना किया गया था परंतु तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई थी अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाईट- विमल बैस एडिशनल एसपी बेमेतरा
Last Updated :Dec 14, 2019, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.