ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिला राजस्व पटवारी संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन, बीमा और घर से काम करने की मांगी अनुमति

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:10 PM IST

बेमेतरा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिले में रोजाना 50 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, इसी बीच बेमेतरा के जिला राजस्व पटवारी संघ ने SDM को ज्ञापन सौंपा है. वहीं कोरोना काल में पटवारियों को 50 लाख बीमा और घर से काम करने की अनुमति मांगी है.

Memorandum submitted to SDM by Bemetara District Revenue Patwari Union
जिला राजस्व पटवारी संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

बेमेतरा: जिला राजस्व पटवारी संघ ने एसडीएम दुर्गेश वर्मा और तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कोरोना काल में पटवारियों को 50 लाख रुपए बीमा और जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर 14 दिन होम आइसोलेट रहकर काम करने की अनुमति की मांग की है.

Memorandum submitted to SDM by Bemetara District Revenue Patwari Union
जिला राजस्व पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

जनता से सीधा जुड़ाव होने के कारण संक्रमण का खतरा
जिला पटवारी संघ ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को SDM दुर्गेश वर्मा और तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल में पटवारियों को 50 लाख का बीमा और वर्क फ्रॉम होम देने की मांग की है. पटवारियों ने ज्ञापन में कहा है कि राजस्व कार्य करने के दौरान उनका सीधा जनता से जुड़ाव होता है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि नवागढ़ के पटवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं रायपुर जिले के अभनपुर में रहने वाले पटवारी योगेन्द्र ठाकुर की कोरोना से मौत हो गई है, जिनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए बीमा देने की मांग भी पटवारी संघ ने की है.

Memorandum submitted to SDM by Bemetara District Revenue Patwari Union
जिला राजस्व पटवारी संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन

कोरोना से मौत होने पर 50 लाख रुपए बीमा की मांग
राजस्व पटवारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कोरोना से मौत होने पर 50 लाख का बीमा दिया जाए. साथ ही Work From Home के तहत 14 दिनों तक घर में आइसोलेट रहकर काम करने दिया जाए. जानकारी के मुताबिक प्रांतीय निर्णय के प्रतिपालन में जिले के समस्त पटवारी 22 सितंबर से 14 अक्टूबर तक 14 दिनों तक घर में ही सुरक्षित रहकर शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे. जिससे उनके परिवार और पटवारी खुद सुरक्षित रह सके. ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष पटवारी संघ एन आर खूंटे, विनायकधर दीवान, बीआर निषाद और बोधी राम साहू उपस्थित रहे.

Memorandum submitted to SDM by Bemetara District Revenue Patwari Union
जिला राजस्व पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार से की थी 50 लाख के बीमा की मांग

बता दें कि 6 सितंबर को आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने के सरकार के आदेश के बाद बेमेतरा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 50 लाख तक के बीमा किए जाने की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सूखा राशन वितरण किया जाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.