ETV Bharat / state

Bemetra Crime news: बेमेतरा में नशे के सौदागरों पर शिकंजा, नशीली दवाई की तस्करी करते पांच आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 11:02 PM IST

Bemetra Crime news
बेमेतरा क्राइम न्यूज

Bemetra Crime news: बेमेतरा में नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. बेमेतरा के नवागढ़ में 6600 नशीली टैबलेट जब्त की गई है. वहीं, मारो पुलिस ने 80 नशीला इंजेक्शन जब्त किया है. इन मामलों में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बेमेतरा: जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मारो और नवागढ़ थाना पुलिस ने अवैध नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नवागढ़ थाना, मारो चौकी पुलिस और बेमेतरा सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई है. बुधवार को बेमेतरा पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने इसकी जानकारी दी.

नवागढ़ में 6600 नशीली टैबलेट जब्त: मिश्रापारा नवागढ़ में सामुदायिक शौचालय के पास नवीन गंधर्व नाम का शख्स अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने नवीन गंधर्व से जांच के दौरान पूछताछ की. कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि नवागढ में नशीली दवाओं के कारोबार में वो शामिल है. इस काम में उसके अलावा महेंद्र सोनकर, यशवंत सिंह राजपूत, मनोज यादव भी शामिल हैं. मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपियों के पास से 6600 नशीली टैबलेट जब्त की गई है.

बेमेतरा जिला पुलिस की ओर से लगातार नशीली पदार्थ और अवैध रूप से जुआ-सट्टा और शराब के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत बेमेतरा के नवागढ़ थाने की पुलिस ने नशीली टैबलेट और नांदघाट थाना के मारो चौकी पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है. -पंकज पटेल, एएसपी, बेमेतरा

मारो पुलिस ने 80 नशीली इंजेक्शन को किया जब्त: नांदघाट थाना अंतर्गत पड़ने वाले मारो चौकी की पुलिस ने 80 नशीला इंजेक्शन जब्त किया है. मारो के कांपापारा वार्ड में अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन की बिक्री की जा रही थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम धनीराम गेंदले है. आरोपी के पास से पुलिस ने 80 नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.