ETV Bharat / state

जगदलपुर: दीवार तोड़कर बैंक में चोरी, वारदात CCTV में कैद

जगदलपुर में इंडियन बैंक की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल चोरी हुए रुपए और समानों का आकलन नहीं हो सका है. घटना बैंक में लगे CCTV में कैद हो गई है.

Bank robbery by breaking wall
दीवार तोड़कर बैंक में चोरी
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: प्रदेश में अपराध नहीं थम रहे हैं. शहर से लगे नियानार ग्राम पंचायत में मौजूद इंडियन बैंक की ब्रांच में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने यहां रखे सामान और कैश पर हाथ साफ कर दिया है. बता दें चोरी की घटना को दीवार तोड़कर अंजाम दिया गया है.

वारदात CCTV में हुई कैद

बैंक में हुई चोरी की पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. हलांकि बैंक में रखे कितने रुपयों पर बदमाशों ने हाथ साफ किया है, यह अब तक सामने नहीं आ सका है. फिलहाल इसका आंकलन चल रहा है, जिसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी. वारदात की जानकारी परपा थाने में दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: लॉकडाउन में धड़ल्ले से अवैध वसूली !, SDM का कॉल सुन कर्मचारियों की बोलती बंद

परपा थाना इलाके में स्थिति इंडियन बैंक का ब्रांच मैनेजर, जब बैंक पहुंचा, तो पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैंक के साइड की दीवार टूटी हुई है. मैनेजर ने इसकी सूचना परपा थाना में दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच की तो पता चला कि चोरों ने बैंक के साइड की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया. सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज के आधार पर पुलिस ने बताया कि एक ही व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार CCTV कैमरे में एक ही व्यक्ति दिखाई दे रहा है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है. आगे की जांच के बाद ही साफ हो सकेगा की आखिर कितने लोगों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

प्रदेश में अपराध बढ़े

लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपराध पर लगाम कसने में कामयाब रही थी, लेकिन ऑनलॉक के दौरान अपराध तेजी से बढ़े हैं. हाल के दिनों में कई लूट और चोरी के वारदात सामने आए हैं. जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र के अमसेना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया था. जहां से आरोपियों ने नकद समेत 3 लाख रुपये का सामान पार कर दिया है. कोरिया में क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे परिवार के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सूरजपुर में लुटेरों ने 3 लाख के टमाटर से भरा पिकअप लूट लिया.

जगदलपुर: प्रदेश में अपराध नहीं थम रहे हैं. शहर से लगे नियानार ग्राम पंचायत में मौजूद इंडियन बैंक की ब्रांच में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने यहां रखे सामान और कैश पर हाथ साफ कर दिया है. बता दें चोरी की घटना को दीवार तोड़कर अंजाम दिया गया है.

वारदात CCTV में हुई कैद

बैंक में हुई चोरी की पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. हलांकि बैंक में रखे कितने रुपयों पर बदमाशों ने हाथ साफ किया है, यह अब तक सामने नहीं आ सका है. फिलहाल इसका आंकलन चल रहा है, जिसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी. वारदात की जानकारी परपा थाने में दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: EXCLUSIVE: लॉकडाउन में धड़ल्ले से अवैध वसूली !, SDM का कॉल सुन कर्मचारियों की बोलती बंद

परपा थाना इलाके में स्थिति इंडियन बैंक का ब्रांच मैनेजर, जब बैंक पहुंचा, तो पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैंक के साइड की दीवार टूटी हुई है. मैनेजर ने इसकी सूचना परपा थाना में दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच की तो पता चला कि चोरों ने बैंक के साइड की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया. सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज के आधार पर पुलिस ने बताया कि एक ही व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार CCTV कैमरे में एक ही व्यक्ति दिखाई दे रहा है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है. आगे की जांच के बाद ही साफ हो सकेगा की आखिर कितने लोगों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

प्रदेश में अपराध बढ़े

लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपराध पर लगाम कसने में कामयाब रही थी, लेकिन ऑनलॉक के दौरान अपराध तेजी से बढ़े हैं. हाल के दिनों में कई लूट और चोरी के वारदात सामने आए हैं. जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र के अमसेना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया था. जहां से आरोपियों ने नकद समेत 3 लाख रुपये का सामान पार कर दिया है. कोरिया में क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे परिवार के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सूरजपुर में लुटेरों ने 3 लाख के टमाटर से भरा पिकअप लूट लिया.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.