ETV Bharat / state

Jagdalpur news : रेलवे ने दी विस्टाडोम कोच की सौगात, सफर के दौरान दिखेगा अद्भुत नजारा

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

Jagdalpur news बस्तर में पर्यटन के क्षेत्र में एक और बेहतर संभावना जुड़ गई है. यह अच्छी खबर रेलवे की तरफ से है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के वॉल्टियर रेल मंडल से किरंदुल विशाखापटनम् स्पेशल ट्रेन के साथ विस्टाडोम कोच जोड़ा गया है. पहले कोच को आंध्र प्रदेश के अरकू स्टेशन तक चलाया जाता था जिसे बढ़ाकर अब किरंदुल तक कर दिया गया है.Jagdalpur Vistadom Coach

रेलवे ने दी विस्टाडोम कोच की सौगात
रेलवे ने दी विस्टाडोम कोच की सौगात

जगदलपुर : लंबे समय से स्थानीय स्तर पर पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए ट्रेन में विस्टाडोम कोच की मांग की जा रही थी. जिसे पूरा करते हुए रेलवे ने सौगात दी है. बड़ी संख्या में पर्यटक विशाखापट्टनम के रास्ते से ओडिशा तक पहुंचते हैं. इस दौरान विहंगम घाटियों का दृश्य इस ट्रेन के सफर के जरिए पूरा किया जाता है. अब रेल यात्री विस्टाडोम कोच के सहारे पहाड़ी सफर का आनंद ले सकेंगे. Railway gave gift of Vistadome coach in jagdalpur

टूरिज्म को लेकर रेलवे का फैसला : पर्यटकों को बस्तर तक इस ट्रेन से आने की सुविधा मिलेगी और इस कोच से टूरिज्म का विस्तार बस्तर तक भी होगा. बड़ी संख्या में पर्यटक बस्तर तक तो आना चाहते हैं. लेकिन यात्री ट्रेन की उचित सुविधा नहीं होने और लंबी दूरी की वजह से अक्सर पर्यटक यहां तक पहुंच नहीं पाते.Jagdalpur news

कब से शुरु हुआ विस्ताडोम कोच : साल 2017 से इस कोच को पूरे देश में शुरू किया गया था. विस्टाडोम कोच की खासियत यह होती है कि डब्बे का अधिकांश हिस्सा पारदर्शी कांच का बना होता है. 180 डिग्री पर घूमने वाली कुर्सियां होती हैं और बड़ी खिड़कियों से लाइडिंग दरवाजों से इस कोच पर सफर लग्जरी ट्रेन का अहसास कराता है. इस कोच में 44 कुर्सियां मौजूद हैं. जैसे ही इसकी रेलवे ने घोषणा की वैसे ही सभी टिकट ऑनलाइन बुक हो गए. 1 सीट का बुकिंग चार्ज 1200 है.इस कोच की सौगात से बस्तरवासियों में खासा उत्साह नजर आ रहा .Jagdalpur Vistadom Coach

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.