ETV Bharat / state

बीजेपी नेता की राइस मिल में प्रशासन का छापा, दो को किया सील

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

राइस मिल में कमियां मिलने को लेकर जगदलपुर प्रशासन (Jagdalpur Administration) को शिकायत मिल रही थी. प्रशासन ने भाजपा नेता प्रदीप देवांगन के हल्बा कचौरा स्थित अनुज राइस मिल में छापेमारी कर राजसात कर दिया. राइस मिल का मुआयना करते टीम ने कई कमियां देखीं. इसके अलावा प्रशासन की टीम ने मार्केल स्थित दुर्गा राइस मिल (Durga Rice Mill) को सील कर दिया.

rice mill sealed
राइस मिल सील

जगदलपुर: बस्तर के जगदलपुर शहर में मंगलवार सुबह जिला प्रशासन की टीम ने भाजपा नेता की राइस मिल में छापेमारी (Raid BJP leader rice mill) कर मिल को राजसात कर दिया. जगदलपुर प्रशासन को लगातार राइस मिलों में अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. इसी सिलिसले में प्रशासन ने भाजपा नेता प्रदीप देवांगन (BJP leader Pradeep Devangan) के हल्बा कचौरा स्थित अनुज राइस मिल में छापेमारी कर उसे राजसात कर दिया. राइस मिल का मुआयना करते टीम ने कई विसंगतियां देखीं. इसके अलावा मार्केल स्थित दुर्गा राइस मिल को भी प्रशासन की टीम ने सील करने की कार्रवाई की.

बीजेपी नेता की राइस मिल में प्रशासन का छापा

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021: दूसरे दिन पीएम आवास योजना का मुद्दा गूंजा, विपक्ष ने दिया धरना

मिल की शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई

जगदलपुर एसडीएम दिनेश नाग ने बताया कि प्रशासन की टीम को लगातार इन मिलों के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. शासन द्वारा डीओ जारी करने के बाद भी इनके द्वारा धान का उठाव नहीं किया जा रहा था.

अनुज राइस मिल से शासन को 144 क्विंटल चावल लेना था, लेकिन उसके लिए भी मिलर्स सही जवाब नहीं दे रहे थे. इसके चलते आज सुबह राजस्व, खाद्य, श्रम विभाग और सहकारी विपणन संघ, मंडी समिति और पर्यावरण विभाग की एक संयुक्त टीम इन राइस मिल में जांच के लिए पहुंची थी. इस दौरान हलबा कचोरा स्थित अनुज राइस मिल में काफी अनियमितता पाई गई.

इसके अलावा अवैध रूप से सीमेंट की ईंट निर्माण करने के साथ धान का भूसा भी बाहर रखा हुआ था, जिससे पर्यावरण के नियमों का भी उल्लंघन किया जा रहा था. वहीं मिल में भी कई अनियमितताएं बरती जा रही थीं, जिसके चलते मिल को सील करते हुए राजसात करने की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे बीजेपी विधायक

अनुज राइस मिल (Anuj Rice Mill) के अलावा मार्केल स्थित दुर्गा राइस मिल में भी इसी तरह की अनियमितताएं पाई गईं. इस मिलर ने भी 1,240 क्विंटल धान का उठाव केंद्रों से नहीं किया था. इस कारण इस मिल को भी सील करने की कार्रवाई की गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.