ETV Bharat / state

रेत माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, पुलिस और विधायक पर लगाए संरक्षण देने का आरोप

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:28 AM IST

ग्रामीणों ने कसडोल विधायक शकुंतला साहू और पुलिस-प्रशासन पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है. साथ ही जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

memorandum to SDM
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

बलौदाबाजार: अधिकारियों और नेताओं की नाक के नीचे रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. रेत माफिया बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. लगातार बढ़ रहे रेत के अवैध उत्खनन और रेत माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. कसडोल के गुरुघासीदास चौक पर खैरा गांव के ग्रामीणों ने विधायक शकुंतला साहू और पुलिस प्रशासन पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, साथ ही जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

रेत माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

अवैध रेत उत्खनन का आरोप

ग्रामीण धारेलाल दिव्यकार ने बताया कि ग्राम पंचायत खैरा में जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू अवैध रूप से रेत उत्खनन करा रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय और बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में भी की थी. शिकायत से आक्रोशित गोरेलाल साहू ने अपने भाई और रेत माफियाओं के साथ मिलकर धारेलाल दिव्यकार और उसके परिवार से मारपीट की. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया.

Villagers protest
ग्रामीणों का प्रदर्शन

पढ़ें: बिलासपुर: JCB से धरती का सीना चीर रहे रेत माफिया, खामोश है प्रशासन

रेत माफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन

पीड़ित धारेलाल दिव्यकार ने इसकी शिकायत कसडोल विधायक शकुंतला साहू और बलौदाबाजार एसपी से की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूछताछ के नाम पर उसे बार-बार बुलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर आरोपियों को बचाने और गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है. प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज और खैरा गांव के ग्रामीणों ने कसडोल एसडीएम से आरोपियों की गिरफ्तारी करने और रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी गोरेलाल साहू की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले में जांच की जा रही है.

Villagers protest
ग्रामीणों का प्रदर्शन
Last Updated : Dec 17, 2020, 6:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.