ETV Bharat / state

24 दिनों बाद ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल खत्म

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 4:41 PM IST

बलौदाबाजार में ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल 24 दिनों बाद खत्म हो गई है. ट्रांसपोर्टर्स व सीमेंट कंपनियों के बीच 6 घंटे लंबी बैठक चली जिसके बाद हड़ताल खत्म हुई.

transporters-strike-ends-after-24-days-in-balodabazar
ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल खत्म

बलौदाबाजार: सीमेंट फैक्ट्रियों से परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर ट्रांसपोर्टर वर्तमान भाड़े से 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने पर सीमेंट परिवहन करने तैयार हो गए. अब सभी सीमेंट कंपनियों ने 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने अपनी सहमति दे दी. बलौदाबाजार जिले में सबसे ज्यादा सीमेंट प्लांट स्थित है. हड़ताल के चलते राज्य और देश में सीमेंट की आपूर्ति सबसे ज्यादा प्रभावित थी. हड़ताल खत्म होने के बाद जिले के हड़ताली ट्रांसपोर्टरों ने मसले का हल निकलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार जताया है.

24 दिनों बाद खत्म हुई ट्रांसपोर्टर का हड़ताल
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते सीमेंट की उपलब्धता नहीं हो रही थी. प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर असम के अपने दौरे से वापस रायपुर पहुंचे और लगभग 6 घंटे लंबी बैठक ट्रांसपोर्टरों व सीमेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ की. बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने पिछले तीन- चार सालों में डीजल की दर अत्यधिक बढ़ने की बात कहते हुए 35 प्रतिशत तक भाड़ा बढ़ाने की मांग रखी. परिवहन मंत्री की पहल पर ट्रांसपोर्टर्स 12 प्रतिशत तक भाड़ा बढ़ाने पर हड़ताल खत्म करने तैयार हो गए.

कोरिया: SECL से 38 लाख का फर्जीवाड़ा करने वाला ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार

5 प्रतिशत से ज्यादा भाड़ा बढ़ाने तैयार नही थे सीमेंट कंपनी
सीमेंट कंपनियों के प्रतिनिधि 5 प्रतिशत से अधिक भाड़ा बढ़ाने तैयार नहीं हुए थे. 2 दिन बाद सोच विचार करने के बाद 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने पर सहमति दे दी है. अब सभी सीमेंट कंपनियों की ओर से ट्रांसपोर्टरों को यह जानकारी दी गई कि वे 12 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने तैयार है. इससे ट्रांसपोर्टरों में खुशी की लहर छा गई. ट्रांसपोर्टर्स के प्रतिनिधिमंडल ने गुलदस्ता भेंट कर भूपेश बघेल सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के सदैव आभारी रहेंगे.

बैठक में रहे मौजूद
ट्रांसपोर्टरों के प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अंजय शुक्ला, महासचिव संजू सिंह, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ अध्यक्ष, सुखदेव सिंह, बलौदाबाजार ट्रक मालिक संघ अध्यक्ष, रितेश ठाकुर सहित दुर्गा केरियर से सुधीर अग्रवाल, माता रोड केरियर के सुब्रत डे, श्री निवास रोड लाईंस के अनुराग जैन, सुमीत अग्रवाल, आर.आर. रोड लाईंस, पुरूषोत्तम-नेहा ट्रांसपोर्ट, अमित तिवारी-वर्धन लाजिस्टिक, मनोहर लाल अग्रवाल-लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट दिवाकर अवस्थी, मनिंदर जीत सिंह, जसबीर सिंह ढिल्लन, जसविंदर सिंह, सुदीप सराफ, रितेश ठाकुर, बजरंगी वर्मा, गणेश जायसवाल, राजीव शुक्ला, मनोज सिंह शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.