ETV Bharat / state

thief gang exposed: बलौदा बाजार में चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी न्यायिक रिमांड में भेजे गए

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:54 AM IST

बलौदा बाजार पुलिस ने चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 32 हजार रुपये का सामान बरामद किया है.

thief gang exposed
चोर गिरोह का पर्दाफाश

बलौदा बाजार: बलौदा बाजार की पुलिस सहायता केन्द्र हथबंद ने 4 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो हथबंद गांव में चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे थे. चारों ही आरोपी रायपुर के नेवरा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का मोटर पार्ट्स, टायर लैपटॉप, सहित 1 लाख 32000 का सामान जब्त किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई: बलौदा बाजार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा और अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के लिए हल्लाबोल दिया है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए पुलिस सहायता केंद्र हथबंद के प्रभारी सउनि जगदेव कुमार साहू ने विशेष अभियान चलाकर हथबंद गांव में चोरी का सामान बेचने के फिराक में घूम रहे चार संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने कार्रवाई में आरोपियों के पास से ऑटो पार्ट्स, टायर, लैपटाप, ऑटो रिपेयरिंग के उपकरण जब्त किया है. जिसकी कीमत एक लाख बत्तीस हजार बताई जा रही है और घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी जिसकी कीमत एक लाख अस्सी हजार है. उसे जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: Mungeli Theft: रिटायर शिक्षक के घर से 23 लाख की चोरी, थाने से है महज 500 मीटर की दूरी

इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार: नंदकुमार सोनी पिता सेवक राम सोनी, हेमंत कुमार सेन उर्फ रंजीत पिता दिनेश सेन, दीप साहू पिता सुखराम साहू, राकेश निषाद उर्फ विनय निषाद पिता मूलचंद निषाद. ये सभी नेवरा थाना तिल्दा नेवरा रायपुर के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल आरोपी न्यायिक रिमांड पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.