ETV Bharat / state

शराब के लिए लड़ाई, भाटापारा में 9 लोगों ने मिलकर युवक की कर दी हत्या

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 11:11 PM IST

भाटपारा में मारपीट हत्या के 03 अपचारी बालक सहित कुल 9 आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया गया. ढाबा संचालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक व प्रार्थी को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया था. शराब को लेकर आपस में लड़ाई हुई थी.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

बलौदा बाजार/भाटापारा: भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि प्रार्थी, विजेंद्र वर्मा निवासी मल्दी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7 मार्च को रात करीब 8:00 बजे अपने साथी यशवंत वर्मा, संजू वर्मा ,भीम वर्मा के साथ सोयाचिन्स, ढाबा खाना खाने गए थे, जहां ढाबा के संचालक तोरण लाल बंजारे ने यहां शराब लेकर आए हो कह कर गाली गलौज करने लगे. जिसे मना करने पर अपने साथियों को फोन कर ढाबा में बुलाया. मुझे व मेरे साथ गए तीनों व्यक्तियों को हाथ मुक्का, बेल्ट , लकड़ी के बत्ता, मारपीट कर चोट पहुंचाई. रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 124/ 2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

यह भी पढ़ें: रायपुर में अब अपराधियों की खैर नहीं, एसीसीयू का गठन, जानिए कैसे करेगी काम ?

घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल यशवंत वर्मा जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में भर्ती कराया गया था. जिसकी 11 मार्च को उपचार दौरान मृत्यु हो गई. मृतक के शव का पंचनामा कार्रवाई एवं शार्ट पीएम रिपोर्ट में तथा गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में हत्या की धारा लगाते हुए 302,147,148,149 मामले के आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर सभी ने जुर्म करना स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से घटना में सामानों को जब्त कर , 06 आरोपी एवं 03 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

आरोपियों के नाम

  • तोरण लाल बंजारे पिता कमल नारायण बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर, चौकी लवन हाल ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
  • चित्र सिंह बंजारे पिता कमल नारायण बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर, चौकी लवन हाल ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
  • ओमप्रकाश बंजारे पिता कमलनारायण बंजारे उम्र 27 वर्ष निवासी सरखोर, चौकी लवन हाल ग्रामअर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण
  • आकाश टण्डन पिता राम लाल टण्डन उम्र 19 वर्ष ग्राम खैरताल, थाना भाटापारा ग्रामीण
  • अरविंद घृतलहरें, पिता रामेश्वर घृतलहरें, उम्र 19 वर्ष ग्राम छुईहा थाना सिटी कोतवाली बलोदा बाजार
  • सनी कुमार महिलांगे पिता राम महिलांगे उम्र 23 वर्षग्राम छुईहा थानासिटी कोतवाली बलोदा बाजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.